January 16, 2025

बहु-विभागीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु ट्रेन मैनेजरों को अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग एवं प्राथमिक उपचार करने का दिया गया प्रशिक्षण

बिलासपुर . रेल मंडल द्वारा यात्रियो की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है । इसी संदर्भ में रेल कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरण का प्रयोग करने में दक्ष करने हेतु समय-समय पर प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि रेलवे कर्मचारी आपातकालीन स्थितियों में ट्रेन में उपलब्ध अग्निशमन उपकरण का प्रयोग प्रभावी रूप से कर सकें |
इसी कड़ी में दिनाँक 15 जनवरी 2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री साकेत रंजन के निर्देशन में मंडल संरक्षा विभाग द्वारा बहु-विभागीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर मंडल के प्रशिक्षु ट्रेन मैनेजरों को अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया | इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षु ट्रेन मैनेजरों को अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करने, आग को नियंत्रित करने और प्राथमिक उपचार करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान, प्रशिक्षुओं ने व्यावहारिक अभ्यास भी कराया गया, जिससे उन्हें वास्तविक स्थितियों में अपने कौशल का उपयोग करने का अवसर मिला। इसके साथ ही साथ दुर्घटना के दौरान यात्रियों के शरीर के विभिन्न अंगों में चोट लगने पर उनके बचाव के लिए प्राथमिक उपचार करने के तरीकों का भी प्रशिक्षण दिया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारतीय सेना दिवस मे सम्मान और समर्पण की भावना को समर्पित : डॉ संजय दुबे
Next post मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन
error: Content is protected !!