May 13, 2024

विद्युत विभाग के ठेका कर्मचारी कल्याण संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर. विद्युत विभाग के ठेका कर्मचारी कल्याण संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।  बिलासपुर संभाग अध्यक्ष  मुकेश मरावी  ने बताया की प्राइम वन कंपनी का ठेका समाप्त हो चुका है। डीडी के नाम पर 10000 राशि लिया था एवं 6 महीने का राशि कटौती किया है ।टेंडर समाप्त होने के बाद भी कर्मचारियों का सिक्योरिटी राशि वापस करने का वादा किया था। अभी तक 2 माह बीत चुका है अभी तक वापस नहीं किया गया है ।कर्मचारी विभाग एवं कंपनी पर आक्रोशित हैं नरेश राव, प्रीतम, मनोज ,संदीप ,राकेश, योगेश, नीलकमल, प्रफुल्ल, विजय ,विकास विजय, कन्हैया, प्रशांत, अकरम भगवती, भुवन, अश्वनी, प्रज्ञानंद, बंसी पाली सीताराम भीम. समस्त कर्मचारी सम्मिलित हुए।विद्युत ठेका कर्मचारी कल्याण संघ ने रक्षाबंधन से पूर्व कर्मचारियों का वेतन देने की मांग की है ।वर्तमान में कैंब्रिज कंपनी. द्वारा सही समय में वेतन देने का बात कही है बिलासपुर, मुंगेली ,पेंड्रा गौरेला विद्युत ठेका कैंब्रिज कंपनी  की  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वार्ड 41 में बनेगा सीसी रोड महापौर ने किया भूमिपूजन
Next post अप्रेंटिस छात्रों के समर्थन में एनएसयूआई ने किया एसई सीएल का घेराव
error: Content is protected !!