January 20, 2025

नगर निगम चुनाव: वार्ड 35 से सुदर्शन रजक ने पेश की दावेदारी

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। नगर निगम वार्ड चुनाव करीब आते ही दावेदारों में होड़ मची हुई हैं। पार्टी के लिए काम करने वाले युवा भी इस चुनाव में हिस्सा लेने जा रहे हैं। जूना बिलासपुर वार्ड क्रमांक 35 से युवा उम्मीदवार सुदर्शन रजक भी दावेदार के रूप में सामने आ रहे हैं। उनका कहना है कि मौका सबको मिलना चाहिए, चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशी का चयन अगर किया जाएगा तो निश्चित ही जीत मिलेगी। आम जनता में अच्छी पकड़ हो तो सब कुछ मुमकीन हो जाता है। वार्डों के चुनाव में व्यक्ति विशेष और काम करने प्रत्याशी को चुना जाता है। अवसर तलाशने वाले प्रत्याशियों को आम जनता पसंद नहीं करती।

वार्ड क्रमांक 35, जो सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है सुदर्शन का कहना है कि उन्होंने अपने पिता के साथ बचपन से ही भाजपा में काम किया है और पार्टी को हर चुनाव में जीत दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

सुदर्शन ने बताया कि भाजपा की नीति ‘सबका साथ, सबका विकास’ है और यह पार्टी हमेशा अपने कार्यकर्ताओं के हित में काम करती है। उन्हें पूरा विश्वास है कि पार्टी उनकी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें वार्ड 35 का प्रत्याशी बनाने का अवसर देगी।  बहरहाल नगर निगम चुनाव में दावेदारी करने वाले अपना आवेदन जमा कर हैं, अंतिम फैसला पार्टी आला कमान के हाथ में होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सरकार 31 जनवरी के पहले किसानों का पूरा 3100 रू. के हिसाब से भुगतान करे .. दीपक बैज
Next post बिलासपुर में बनेगा कांग्रेस का महापौर- त्रिलोक
error: Content is protected !!