कांग्रेस ने की जिला निर्वाचन अधिकारी को हटाने की मांग
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में काम कर रहे हंै। उनके द्वारा भाजपा के बैनर पोस्टर और पाइप लाइन बिछाने के काम को अनदेखा किया जा रहा है जिसके चलते आचार संहिता का खुला उल्लंघन हो रहा है। भाजपा नेताओं के कहने पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी कांग्रेस द्वारा आयोजित टै्रक्टर रैली को अनुमति नहीं दी गई हैं। कांग्रेस नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है। कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के पक्ष में ट्रैक्टर रैली निकाले जाने की समस्त तैयारियों के विषय में जिला निर्वाचन अधिकारी को विधिवत जानकारी उपलब्ध कराई गई है इसके बाद भी उक्त रैली को अनुमति नहीं दी गई है। नगर विधायक अमर अग्रवाल व भाजपा नेताओं के इशारे में कलेक्टर, एसडीएम नगर निगम आयुक्त द्वारा काम किया जा रहा है। बिजली खंभो में लगाये गये भाजपा के बैनर पोस्टर को हटाया नहीं जा रहा है। भाजपा नेताओं ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सिविल लाइन क्षेत्र में 400 मीटर पाइप लाइन रातों रात बिछाया गया है, 200 खंभों में पोस्टर लगाया गया है इसके बाद भी जिला प्रशासन के आला अधिकारी आचार संहिता का पालन नहीं करा पा रहे हैं। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक, पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय सहित कांग्रेसी नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है।