April 30, 2024

प्रतिभाशालियों का सम्मान उनका मौलिक अधिकार – नीरजा श्रीवास्तव

बिलासपुर.     आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सेंदरी में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक लाने वाले बच्चों को गत दिवस पुरस्कृत किया गया. तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नाम पुकारने से लेकर पुरस्कार लेते तक तालियां बजती रहीं . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंदरी के सरपंच अक्तिराम भारतद्वाज ,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव ने की . प्रधान पाठिका श्रीमती निर्मला तिर्की एवं विशिष्ठ अतिथि सांसद प्रतिनिधि  लक्ष्मी सिन्हा,विधायक प्रतिनिधि महेश भोई,ग्राम पंचायत के पंच बड़ी संख्या में सेंदरी के गणमान्य नागरिक एवं पालक उपस्थित थे . मंच संचालन लेखापाल युगल शर्मा एवं आभार प्रदर्शन संगीता पांडेय व्याख्याता ने किया .
               आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सेंदरी के प्रांगण में अपनी कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए पुरष्कृत किया गया. मुख्य अतिथि सरपंच अक्तिराम भारतद्वाज प्राचार्य श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव एवं मंचसीन अतिथियों के सहयोग से कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के विभिन्य संकायों  के बच्चों को करतल ध्वनि के बीच पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि ने  बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त अंकों को देखकर बच्चों के साथ – साथ प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी. बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की ग्राम पंचायत सेंदरी हमेशा की तरह आगे भी तन मन धन से मदद करेगी .
               प्राचार्य श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव ने अपने उदबोधन में कहा की ” प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान उनका मौलिक अधिकार है ” . बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके अच्छे एवं अनुकरणीय कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रोत्साहन एवं सम्मान देने की व्यवस्था प्रशासन ,जनप्रतिनिधि एवं संस्थानों की नैतिक जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए. सेंदरी की प्राथमिक शाला से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने पढ़ाई के साथ – साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भी राष्ट्रीय स्तर में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास बनाया है . सर्वोच्चय अंक प्राप्त बच्चों को सम्मानित करते हुए ये मंच भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है इसके लिए मेरा पूरा स्टाफ भी बधाई का पात्र है . ये जानकारी संस्था की प्राचार्य श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post त्रिलोक – स्मृति श्रीवास के नेतृत्व में हजारों लोगों ने किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऐतिहासिक स्वागत
Next post आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर ने सूरत में 5000 लोगों का किया टीबी टेस्ट
error: Content is protected !!