राष्ट्रपिता महात्मागांधी की पुण्य तिथि पर नशामुक्ति संकल्प रैली,कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी
बिलासपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर नशामुक्ति संकल्प रैली का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 30 जनवरी को प्रातः 7.30 बजे पुलिस ग्राउण्ड बिलासपुर में आयोजित रैली में उपस्थित लोगों को कलेक्टर डाॅक्टर संजय अलंग ने नशा नहीं करने के लिए शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि तम्बाखू, शराब और विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थ के सेवन से कोई लाभ नहीं होता केवल हानि होती है। नशे की आदत व्यक्ति को शारीरिक और दिमागी रूप से असक्षम कर देता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आव्हान किया कि वे स्वयं नशे से दूर रहे साथ ही अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। यह रैली पुलिस ग्राउण्ड मैदान से प्रारंभ होकर ईदगाह चैक, मिशन अस्पताल रोड, राघवेन्द्र राव सभा भवन, पंडित देवकीनंदन चैक, नेहरू चैक, राजेन्द्र नगर चैक होते हुए पुनः पुलिस ग्राउण्ड मैदान में समाप्त हुई। रैली में शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के विशेष विद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस. उईके, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंशिका पाण्डेय, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री खलखों आदि उपस्थित थे।