February 16, 2025
हिंदू समाज ही देश का जिम्मेदार समाज है- मोहन भागवत
बर्धमान (पश्चिम बंगाल) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदू समाज की एकता और जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा कि विविधता में ही एकता समाहित है। उन्होंने बर्धमान के साई ग्राउंड में आयोजित आरएसएस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत केवल भूगोल नहीं, बल्कि एक प्रकृति है, जिसकी आत्मा हिंदू समाज में बसती है।
भागवत ने कहा कि लोग पूछते हैं कि हम केवल हिंदू समाज पर ही ध्यान क्यों देते हैं, तो मेरा जवाब है कि हिंदू समाज ही देश का जिम्मेदार समाज है। इसलिए हमें इसे संगठित करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में महान शासकों और योद्धाओं की गाथाएं हैं, लेकिन इस देश में वे लोग अधिक पूजे जाते हैं, जिन्होंने अपने वचन और मूल्यों को प्राथमिकता दी। “हम भगवान राम को इसलिए याद करते हैं कि उन्होंने अपने पिता के वचन की रक्षा के लिए 14 वर्षों का वनवास स्वीकार किया। भागवत ने कहा कि भरत को इसलिए याद करते हैं कि उन्होंने अपने भाई की पादुकाएं सिंहासन पर रख दीं और राज्य की बागडोर वापस उन्हें सौंप दी।