घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करने पर दो ढाबा संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर और एसडीएम बिल्हा के मार्गदर्शन में पेंड्राडीह बायपास के पास स्थित ढाबों पर राजस्व विभाग, एनएचआई और फूड विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान, सीजी 10 ढाबा संचालक राकेश शर्मा और राज भोजनालय संचालक कृष्ण कुमार कौशिक के पास घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध रूप से व्यवसायिक उपयोग करते हुए पाए गए। इन दोनों संचालकों के पास से 4-4 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए, जिन्हें वे व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल कर रहे थे, जो कि पूरी तरह से नियमों और कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन था।
इसी संदर्भ में, इन दोनों ढाबा संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है, ताकि इस तरह की अनियमितताओं पर कड़ी नजर रखी जा सके और भविष्य में इस तरह के दोषियों को सख्त सजा मिल सके। यह छापेमारी पूरी तरह से सुनिश्चित करने के लिए की गई कि ढाबों में इस्तेमाल हो रहे गैस सिलेंडर केवल वैध रूप से इस्तेमाल किए जाएं और सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाए।
इस दौरान, नायब तहसीलदार बोदरी ओमप्रकाश चंद्रवंशी, राजस्व निरीक्षक शैलेश गढ़वाल, फूड इंस्पेक्टर मंगेश कांत, एनएचआई के अधिकारी/कर्मचारी और हल्का पटवारी भी मौके पर उपस्थित थे। अधिकारियों ने मिलकर इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और आम जनता को सुरक्षित व स्वच्छ सेवाएं सुनिश्चित करने के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया।