पाकिस्तान के खिलाफ भारत के रुख से सकते में अमेरिका, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट बैठकें की जारी

 

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन : पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए कड़े निर्णयों और सेना को दी गई खुली छूट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मच गई है। विशेषकर अमेरिका ने इस पर गहरी चिंता जताई है और दक्षिण एशिया में बढ़ते तनाव को लेकर सतर्कता दिखाई है।

भारतीय सेना को पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए पूर्ण संचालनिक स्वतंत्रता दिए जाने के बाद अमेरिका ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान को “संघर्ष को और नहीं बढ़ाना चाहिए।”

पिछले सप्ताह दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर रणनीतिक बैठकें तेज़ हो गई हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट और सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCS) की महत्वपूर्ण बैठकें उनके आवास पर सुबह 11 बजे से जारी हैं।

सूत्रों के अनुसार इन बैठकों में पाकिस्तान के खिलाफ आगे की जवाबी कार्रवाई को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद भारत सरकार ने वीज़ा रद्द करने और सिंधु जल संधि को निलंबित करने जैसे कई कड़े कदम उठाए थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!