May 3, 2024

विवादास्पद कार्टून छापने वाली Charlie Hebdo की T-Shirt पहनना पड़ा भारी, महिला को चाकू मार किया घायल


लंदन. पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) का कार्टून छापकर कट्टरपंथियों के निशाने पर आई फ्रांस की प्रसिद्ध व्यंग पत्रिका चार्ली हेब्दो (Charlie Hebdo) वाली टी-शर्ट पहनना एक महिला को भारी पड़ा. सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच एक युवक ने महिला पर चाकू से हमला बोला और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. माना जा रहा है कि महिला को टी-शर्ट की वजह से किसी कट्टरपंथी ने निशाना बनाया है.

पलक झपकते फरार हो गया Attacker

रिपोर्ट के अनुसार, लंदन (London) स्थित हाइड पार्क के स्पीकर्स कॉर्नर (Speakers’ Corner in Hyde Park) में रविवार को यह वारदात हुई. 39 वर्षीय महिला अन्य लोगों के साथ यहां एक कार्यक्रम के सिलसिले में खड़ी थी, तभी काले रंग की ड्रेस पहने एक शख्स ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया. आरोपी ने महिला के पेट पर वार किया और पलक झपकते ही मौके से फरार हो गया.

कट्टरपंथियों को है Charlie Hebdo से नफरत 

घटनास्थल पर मौजूद लोग और पुलिसकर्मियों ने आरोपी का पीछे भी किया, लेकिन वो किसी के हाथ नहीं आया. पुलिस का कहना है कि महिला को मामूली चोट आई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक चाकू भी बरामद किया है, जिससे आरोपी ने महिला पर हमला बोला था. हालांकि, पुलिस अधिकारी वारदात की वजह पर खामोश है, लेकिन माना जा रहा है कि हमला महिला की टी-शर्ट के चलते ही हुआ है, जिस पर चार्ली हेब्दो लिखा हुआ था. बता दें कि कट्टरपंथी मुस्लिम चार्ली हेब्दो और उसका समर्थन करने वालों से नफरत करते हैं.

2015 में Al Qaida ने किया था हमला

आतंकी संगठन अलकायदा ने 2015 में चार्ली हेब्दो के 12 कर्मचारियों को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद पिछले साल मैगज़ीन के पेरिस स्थित पुराने ऑफिस के सामने हुई चाकूबाजी चार लोग घायल हुए थे. ये घटना ऐसे समय हुई थी जब 7 जनवरी 2015 को चार्ली हेब्दो के ऑफिस पर हुए बर्बर आतंकी हमले को लेकर सुनवाई चल रही थी. वहीं, लंदन पुलिस ने लोगों से आरोपी के बारे में जानकारी देने की अपील की है. इस हमले का एक वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Spider-Man ने Supermarket में मचाया जमकर हंगामा, लोगों को डराने-धमकाने के बाद मौके से हो गया फरार
Next post ‘डेटिंग गेम किलर’ ने की थीं 130 से ज्‍यादा हत्‍याएं, Jail में हुई Death
error: Content is protected !!