भूमिहार ब्राह्मण समाज ने मनाई भगवान परशुराम की जयंती
बिलासपुर:सहजानंद सरस्वती भूमिहार ब्राह्मण समाज बिलासपुर द्वारा भूमिहार भवन महमंद में भगवान परशुराम की जयंती मनाई भगवान परशुराम की विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई आरती की गई और जय जयकार के नारे लगाए गए इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें समाज के अध्यक्ष नवीन सिंह जी के साथ समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ग्राम पंचायत महमंद के सरपंच प्रतिनिधि विक्की रजक के साथ पंचगनी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे उन्हें ग्राम महमंद के विप्र बंधु भी उपस्थित थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूमिहार ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष नवीन सिंह ने भगवान परशुराम जी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि जब-जब समाज में अत्याचार अराजकता धर्म के खिलाफ माहौल पैदा होता है तब तक भगवान अवतार लेते हैं भगवान विष्णु के अवतार थे भगवान परशुराम और उन्होंने उसे वक्त अत्याचारी और आपकारियों का वध किया ब्राह्मण कुल में जन्म लेकर भी छत्री धर्म का पालन करते हुए उन्होंने समाज से अत्याचार और अन्याय मिटाने के लिए शस्त्र उठाए भगवान परशुराम आज भी जीवित है उन्हें चिरंजीवी माना जाता है और हम सबको समाज में हो रहे अराजकता अत्याचार और धर्म के खिलाफ प्रचार से लड़ने की प्रेरणा देते हैं कार्यक्रम को लाल खदान के के पी तिवारी जी महमंद के अशोक साहू सरपंच प्रतिनिधि विक्की निर्मलकर और देवरीखुर्द गयात्री समाज के साहू जी ने संबोधित किया आभार प्रदर्शन समाज के सचिव राजीव कुमार ने किया और पूरे कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन भूमिहार ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ने किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रेम उपाध्याय केपी तिवारी पूर्व अध्यक्ष पी एन राय प्रशांत सिंह कुंदन कुमार शशिकांत शर्मा विवेक कुमार राय मिथिलेश पांडे अजय कुमार चौधरी राजेश कुमार संदीप कुमार मुरारी कुमार प्रभात भूषण विक्की निर्मलकर शिवकुमार यादव अशोक साहू टीकाराम यादव मनरखन रजक महेंद्र सिंह ठाकुर सहित विप्र बंधु उपस्थित थे।