May 6, 2024

गुजराती महिला मंडल और जलाराम भक्ति वृंद द्वारा सिलाई मशीन भेंट किया गया

बिलासपुर. नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट रेलवे गायत्री मंदिर में संचालित निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में गुजराती महिला मंडल और जलाराम भक्ति वृन्द द्वारा चल रहे निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के लिए सिलाई मशीन प्रदान किया गया ,इसी कड़ी में सीता गुप्ता के द्वारा भी जरूरत मंदो के लिए सिलाई मशीन दिया गया, ज्ञात हो कि यहाँ  जरूरत मंद बहने सिलाई सीखने आती है ,जिनके पास कोई आमदनी का जरिया नही है ,और ना ही इनके पास कोई काम है, जिससे वो अपने घर का खर्च चला सके,इसलिए वो सिलाई सीखकर आत्मनिर्भर बनना चाहती है,जिससे उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो सके,और आगे चलकर उन्हें आमदनी प्राप्त हो सके ,इस सिलाई सेंटर के मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर मुख्य धारा से जोड़ना है,इस  इस कार्य में संस्था की संस्थापिका चुन्नी मौर्य ,संस्था प्रमुख रंजीता दास ,और संस्था की मार्गदर्शिका लता गुप्ता, रश्मि तेजानी,रीता कक्कड़,   सरला रमानी,सीता गुप्ता, गायत्री प्रज्ञा पीठ मुख्य प्रबंधक श्रवण सोनवानी , उपाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद गुप्ता , कोषाध्यक्ष राजेश कुमार कश्यप जी ,लोकेश्वरी साहू, का सहयोग रहाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महतारी दुलार योजना से जीवन में आया सकारात्मक बदलाव
Next post ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का हुआ समापन
error: Content is protected !!