पहलगाम हमले पर संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान से पूछे कड़े सवाल
नयी दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में एक बंद दरवाजे वाली बैठक में पाकिस्तान से कहा कि उसे भारत के साथ द्विपक्षीय संवाद के जरिए अपने मतभेदों का समाधान करना चाहिए और पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए निर्दोष पर्यटकों के नरसंहार की जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए। इस बैठक में पाकिस्तान से यह भी पूछा गया कि क्या पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (LeT) इस हमले में शामिल था।
बैठक में सभी 15 UNSC सदस्य देशों ने हिस्सा लिया, जिनमें पांच स्थायी और दस अस्थायी सदस्य शामिल थे, जिनमें पाकिस्तान भी था, जो वर्तमान में सुरक्षा परिषद में दो साल की अवधि के लिए सेवा दे रहा है।
सदस्यों ने पाकिस्तान के उस दावे को सिरे से नकारा जिसमें कहा गया था कि पहलगाम आतंकवादी हमला भारत द्वारा आयोजित एक “फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन” था। इसके बजाय, UNSC सदस्यों ने पाकिस्तान से यह स्पष्टता मांगी कि क्या पाकिस्तान से संचालित लश्कर-ए-तैयबा का इस हमले में कोई भूमिका थी।