जनसेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए जनकू दास दीवान और विनोद सिंह करपे को किया गया सम्मानित

एनसीआईबी स्थापना दिवस पर मिला “बेस्ट सपोर्टर” और “बेस्ट ऑफिसर” अवार्ड

कोरबा . छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले से संबंध रखने वाले जनकू दास दीवान,जो वर्तमान में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के रूप में छत्तीसगढ़ एनसीआईबी (नेशनल क्राइम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो) में सेवाएं दे रहे हैं,और विनोद सिंह करपे,जो क्राइम इंफॉर्मेशन ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं,को उनके द्वारा किए गए जनहित कार्यों और समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया है।यह सम्मान एनसीआईबी मुख्यालय द्वारा लखनऊ के प्रतिष्ठित होटल बेबिन इन में आयोजित 14वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर प्रदान किया गया। समारोह में देश भर के विभिन्न राज्यों से आए एनसीआईबी के वरिष्ठ अधिकारियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं और विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन की अब तक की उपलब्धियों को साझा करना,समाज में जागरूकता फैलाना और उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित करना था।जनकू दास दीवान को “बेस्ट सपोर्टर अवार्ड” और विनोद सिंह करपे को “बेस्ट ऑफिसर अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान इस आधार पर प्रदान किया गया कि दोनों अधिकारियों ने वर्ष 2024-25 में समाजहित में सक्रियता से कार्य किया, अधिक से अधिक पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत रहे,तथा संगठन की साख और जनविश्वास को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एनसीआईबी मुख्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मंच से इन दोनों अधिकारियों की कार्यकुशलता, समर्पण और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस दौरान मौजूद अन्य अधिकारियों और प्रतिभागियों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से सम्मानित जनसेवकों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में यह संदेश दिया गया कि एनसीआईबी आने वाले समय में भी इसी तरह न केवल अपराधों की जांच में पारदर्शिता बनाए रखेगा,बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को न्याय दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!