सरकंडा क्षेत्र में लूटपाट करने वाले दो युवकों को पकड़ा गया

 

बिलासपुर . प्रार्थी मनीष यादव निवासी नयापारा सिरगिट्टी ने बीते दिनों बताया था कि   कस्टमर का लोन फार्म भरने बहतराई जा रहा था कि नाग नागिन तालाब के पास स्कूटी में सवार दो युवक रूकवाये जौर जेब में रखे विवो कम्पनी के मोबाईल किमती 8000रू. जिस पर जियो कंपनी का सिम 7974411800 लगा हुआ है को छिनकर भाग गये हैं, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पता तलाश किया जा रहा था, पतासाजी दौरान आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों का अवलोकन पर दो युवक स्कूटी सें तेज गति में प्रगति विहार की ओर भागते हुये दिखा दे रहे थे जिनके हुलिया के आधार पर आसपास पता तलाश किया गया जो संदेही विजय बैरागी एवं कपिल उर्फ गोल्डी के हुलिये से मिलना पाये जाने से संदेहियों के सकुनत पर पता तलाश करने पर सकुनत से फरार रहना पाया गया जिनका लगातार पतासाजी किया जा रहा था कि आज दिनांक 28.07.2025 को सूचना मिला कि कपिल खाण्डे एवं विजय बैरागी अपोलो चौक के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं, घेराबंदी कर संदेही कपिल उर्फ गोल्डी खाण्डे एवं विजय बैरागी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने से दिनांक 04.11.2024 को प्रार्थी के साथ झपटमारी करना स्वीकार करते हुये झपटे हुये विवो मोबाईल बरामद कराये जिसे विधिवत् जप्त कर वाजाप्ता शुमार किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!