हिमाचल में 296 सड़कें बंद भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

शिमला. हिमाचल प्रदेश में आसमानी आफत का दौर लगातार जारी है। राज्य में भारी बारिश के चलते एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 296 सड़कें अवरुद्ध हैं, जबकि 134 बिजली ट्रांसफार्मर और 266 पेयजल योजनाएं भी ठप हैं। एक ही दिन में 222.8 मिलीमीटर बारिश होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे ऊना समेत कई जिलों में बरसात का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों में सोमवार को ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए भी भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मंगलवार को भी ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा और सिरमौर जिलों के लिए ऑरेंज, जबकि हमीरपुर, मंडी, शिमला तथा सोलन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार अन्य जिलों में भी इस दौरान मॉनसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!