बलिदानी राजा गुरु बालक दास की मनाई गई जयंती

 

शिक्षा पर समाज के लोगों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता

मस्तूरी। ग्राम विद्याडीह में स्थापित सतनाम बाड़ा एवं गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधन में शुक्रवार को बलिदानी राजा गुरु बालक दास जी की जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गवर्नमेंट एम्पालाइज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग ने समाज को प्रेरित करने वाली विशेष घटना का जिक्र करते हुए कहा कि विश्व में राजा गुरु बालक दास एकमात्र ऐसे राजा हुए जिन्हें अंग्रेजों ने सतनामियों के प्रभुत्व को देखते हुए राजा बनाया। जबकि वे अन्य जगह राजाओं को लूटते रहे। उन्होंने शिक्षा पर समाज के लोगों को विशेष ध्यान देने तथा इसके लिए महिलाओं की भूमिका सर्वोपरि है पर जोर दिये, बेहतर परिवार निर्माण कर समाज को दिशा देने के लिए एकजुट होने की बात कही । मुख्य वक्ता मस्तूरी विकासखंड के शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सामने कितनी भी विकट परिस्थितियां हो, हमें बेहतर रास्ता तलाश करनी चाहिए। शिक्षा एक मात्र माध्यम है जो हमें समाज में विशिष्ट स्थान प्रदान करती है, इसलिए स्थिति कैसे भी हो हमें शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। उन्होंने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के कथन को उद्वित करते हुए कहा कि हम एक रोटी भले ही कम खाएं लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाए। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं कवि डॉक्टर गोवर्धन प्रसाद मार्शल ने अपने जीवन अनुभव पर आधारित वाक्य को रखते हुए गुरु घासीदास और गुरु बालक दास के चलाए सतनाम आंदोलन के अनुरूप आचरण करने की बात कही। सतनाम बाड़ा के संचालक बसंत जांगड़े एवं संचालिका कुसुमलता जांगड़े ने महिलाओं को नारी सशक्तिकरण सम्मान पत्र से अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. डीपी मेरसा, रवि निराला, भागवत प्रसाद मेरसा, ओमप्रकाश राय, राधेश्याम टंडन, धीमंत मन्नू कुर्रे, बसंत कुमार बंजारे, हीरा चतुर्वेदी, गजेंद्र सोनवानी , विनोद रात्रे, संतोष पाटले सरपंच विद्याडीह, सुन्दरलाल घृतलहरे, चौवन लाल गेंदले, विजय कुमार हिरवानी, जगजीवनलाल घृतलहरे, दिलहरन गंगीले, मंहगू अंचल, हुलास गेंदले सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!