May 20, 2024

रेंज स्तर पर दूसरे दौर की मानव अधिकार वाद प्रतियोगिता सम्पन्न

बिलासपुर. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली एवं पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार राज्य पुलिस बल के अधिकारियों/ कर्मचारियों के बीच मानव अधिकार के प्रति बेहतर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए प्रथम दौर में जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का द्वितीय दौर में जिले से रेंज स्तर पर मानव अधिकारी वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में दिनांक 22.11.2022 को प्रातः 11.30 बजे सम्पन्न हुआ । इस वाद विवाद प्रतियोगिता में जिला बिलासपुर, रायगढ, एवं जांजगीर-चांपा से कुल 05 प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें 03 प्रतिभागियों ने मानव अधिकार के विपक्ष में तथा 02 प्रतिभागियों ने पक्ष में अपनी बात रखी, इसमें श्रीमती तरूलता मिश्रा, आरक्षक क्र 1267 जिला बिलासपुर (विपक्ष), श्रीमती क्षिप्रा उपाध्याय, सउनि (अ) पु.म.नि. कार्यालय बिलासपुर (विपक्ष) तथा सैय्यद साजिद प्रधान आरक्षक जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (पक्ष) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के दौरान श्री बद्रीनारायण मीणा, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज ने प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागियों से चर्चा कर इस प्रतियोगिता के महत्व व उद्देश्य से अवगत कराते हुए मानव अधिकार के सापेक्ष पुलिस के दायित्वों/कर्तव्यों तथा संवैधानिक अधिकारों के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए तथा रेंज स्तर पर द्वितीय दौर में चयनित होने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर प्रथम दौर में होने वाले मानव अधिकार आयोग प्रतियोगिता में श्रेष्ठ व कुशल प्रदर्शन करने हेतु मार्गदर्शन व शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता के दौरान श्री बी.एन.मीणा पु.म.नि. बिलासपुर रेंज सहित श्रीमती दीपमाला कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यालय पु.म.नि. बिलासपुर, श्री राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बिलासपुर, श्रीमती माया असवाल, उप पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमती विभा मिश्रा, प्राचार्य, डी.पी.विप्र शिक्षा महाविद्यालय, बिलासपुर उपस्थित रहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बलात्कारी का समर्थन भाजपा के बेशर्मी की पराकाष्ठा
Next post भाजपा ने बलात्कारी को टिकट दिया है, जिससे भाजपा की नारी सम्मान की बात ढकोसला है : विजय केशरवानी
error: Content is protected !!