May 31, 2024

भाजपा ने बलात्कारी को टिकट दिया है, जिससे भाजपा की नारी सम्मान की बात ढकोसला है : विजय केशरवानी

बिलासपुर. ज़िला कांग्रेस कमेटी ( ग्रामीण ) ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव को गंगाजल, गाय की गोबर और गोधन अर्क ( गौमूत्र )  भेंट करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष के सरकारी बंगले तक  ज़िला अध्यक्ष विजय केशरावनी के  नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन पहुंचे । महिलाओ की बड़ी संख्या थी जो लगातार स्मृति ईरानी  मुर्दाबाद के नारे लगा रही थी।ज्ञात हो कि भानुप्रताप विधानसभा में उपचुनाव होने जा रहा है ,जहां भारतीय जनता पार्टी ने एक बलात्कार के आरोपी ब्रम्हानन्द नेताम को अपना उम्मीदवार बनाया है ,ब्रम्हा नन्द नेताम पर झारखण्ड में 2019 में एक नाबालिक लड़की की रेप का केस दर्ज है ,तब झारखण्ड में भाजपा की सरकार थी और तत्कालीन भाजपा सरकार ने कार्यवाही को बाधित कर  दी थी , बिल्हा, सँकरी, बिलासपुर, बेलतरा, कोटा,रतनपुर,बेलगहना ,मस्तूरी से कांग्रेसजन बड़ी संख्या में आये हुए
कांग्रेसजन पूर्व में कांग्रेस भवन में इकठ्टे हुए , ग्यारह पंडितो का कांग्रेस भवन में फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया ,पश्चात ग्यारह शंखों से नाद करते हुए कांग्रेसजन क्रमबद्ध होकर उस स्थान पर गए जहां पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हुंकार महतारी रैली में कांग्रेस पर नारी सम्मान को लेकर बड़ा बयान दिया था ।उस स्थान का मंत्रोच्चारण और विधि विधान से पूजा करके उस स्थल का वैदिक शुद्धिकरण किया गया , यजमान के रूप में जिला अध्यक्ष विजय केशरावनी और शहर विधायक शैलेष पांडेय बैठे थे। स्थल शुद्धिकरण के  पश्चात कांग्रेसजन  प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को गंगाजल ,गोबर और गौमूत्र भेंट करने के लिए सरकारी बंगले की ओर कुच किये , कांग्रेस की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन चाकचौबंद कर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी , पुलिस ने कलेक्ट्रेट वाली सड़क को टिन से घर रखा था ,कोई भी न आ सकता था और  न ही जा सकता था , बेरिकेट तक  कांग्रेसजन गए और वहां पर  एसडीएम श्रीकांत वर्मा को ज़िला अध्यक्ष विजय केशरावनी ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भेंट करने के लिए गंगाजल ,गोबर और गौमूत्र दिए ,।
ज़िला अध्यक्ष विजय केशरावनी ने कहा कि भाजपा ने भानुप्रतापपुर विधानसभा में एक नाबालिग के बलात्कारी को टिकट दिया है ,जिससे भाजपा की नारी सम्मान की बात ढकोसला है ,भाजपा के चाल ,चरित्र और चेहरा बेनकाब हो चुके है , कुछ दिन पूर्व ही भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसी बिलासपुर की धरती पर नारी सम्मान की बड़ी बड़ी बात की थी ,पर  चंद दिनों में उनका नारी सम्मान का तिलिस्म उतर गया , विजय केशरावनी ने कहा कि भाजपा ने उप चुनाव में ऐसे व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाया है जिसके ऊपर नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार का आरोप है ,जिसके ऊपर पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज है,और न्यायालय में केस विचाराधीन है, ब्रम्हानंद नेताम ने आने रसूख के दम पर अपराध को छिपा कर चुनाव आयोग को गुमराह किया है, केशरावनी ने कहा कि हम उस स्थल का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुद्धिकरण किया है और गंगाजल, गोबर और गौमूत्र भेंटकर भाजपा और उसके नेताओ के चरित्र पवित्र करने के लिए भेंट किया है , सनातन धर्म मे आत्म शुद्धि, चरित्र शुद्धि के लिए गौधन को ही माध्यम माना गया है इसलिए प्रदेश अध्यक्ष को सद्बुद्धि  मिले  ये तीन चीज भेंट की गई है ।  विजय केशरावनी ने कहा कि सर मुंडाते ही ओले पड़े ,प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम टिकट दी पर वह भी अरुण साव को उल्टा पड़ा ,और राजनीतिक अनुभव हीनता या गुटीय राजनीति के चक्रव्यूह में अरुण साव  फंस गए । और एक बलात्कारी को टिकट दे बैठे जिसकी भर्त्सना पूरे प्रदेश में हो रही है,
शहर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि भानुप्रतापपुर उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद का बलात्कारी होना कोई नई बात नही है ,ऐसे नेताओं का भाजपा में लंबा फेहरिस्त है ,विधायक कुलदीप सेंगर,पूर्व गृहराज्यमंत्री चिन्मयानन्द, पूर्व मंत्री राघव जी ,यदुरप्पा,शाहनवाज खान ,आदि आदि ,भाजपा की मजबूरी है सत्ता पाने के लिए हिंदुत्व की बात करती है किंतु उनके अधिकांश नेता ऐसे कृत्यों में संलिप्त है जो सभ्य समाज मे स्वीकार्य ही नही है ,नारी सम्मान की बात करना भाजपा का स्लोगन से ज्यादा नही है ,भाजपा सही में नारी सम्मान करती तो बिलकिस बानो के बलात्कारियो को ,हत्यारो के केस वापस नही लेती और न ही अपराधियो की आरती उतारकर  माला पहनती , भाजपा के कई धार्मिक गुरु जेल को सुशोभित कर रहे है ,जिनके पास प्रधानमंत्री मोदी से लेकर अटल बिहारी बाजपेयी,राजनाथ सिंह,उमा भारती तक जाकर वैचारिक चर्चा करते थे , आज भाजपा शासित प्रदेशों में लगातार छोटे छोटे बच्चियों के साथ बलात्कार जैसे घिनौने कृत्य हो रहे है ,कठुबा, हाथरस,उन्नाव , उत्तराखण्ड, हरियाणा , मध्यप्रदेश इसके उदाहरण है ,जहां पीड़ित पक्ष न्याय के लिए दर दर भटक रहे है ,
 पांडेय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक महिला है उन्हें मानवीय मूल्यों का ख्याल रखना चाहिए पर स्मृति ईरानी का विवादों से पुराना रिश्ता है , राहुल जो की भारत जोड़ो पद यात्रा पर   भ्रामक बयान देना ,गोवा में रेस्टोरेंट पर विवादित बयान देना जबकि गोवा का रेस्टोरेंट बिना लाइसेंस के उनकी पुत्री द्वारा संचालित है , पांडेय ने कहा जो भाजपा नेत्री नारी सम्मान पर हुंकार भर रही थी आज कहाँ है ? क्यो चुप है ?
कार्यक्रम  ज़िला अध्यक्ष विजय केशरावनी, विधायक शैलेष पांडेय, मत्स्य बोर्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर, राजेन्द्र साहू, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,जगदीश कौशिक,शेख निजामुद्दीन,ब्लाक अध्यक्षगण नागेंद्र राय, झगरराम सूर्यवंशी, आदित्य दीक्षित, बिहारी देवांगन, लक्ष्मी साहू, जाबेद मेमन, विनोद साहू,रामरतन कौशिक, महेतत्रराम कश्यप,राजू साहू,सन्तोष बघेल, नीरज जायसवाल,शिल्पी तिवारी ,सीमा घृतेश ,स्वर्णा शुक्ला,प्रियंका यादव,जयश्री शुक्ला,रीता मजूमदार,अन्नपूर्णा धुर्व,किरण तिवारी,राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल,रामप्रसाद साहू,मनीष गरेवाल, सुरेश टण्डन, अखिलेश गुप्ता,सुभाष ठाकुर,रामशंकर बघेल,भरत कश्यप, कमल गुप्ता रामदुलारे रजक,रणजीत खनूजा,हरमिन्दर शुक्ला,भूपेंद्र शर्मा,मनोज शर्मा,हीरा यादव,विमल अग्रवाल,निशु पांडेय,आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रेंज स्तर पर दूसरे दौर की मानव अधिकार वाद प्रतियोगिता सम्पन्न
Next post सिरगिट्टी में 10 लाख रुपए से होंगे कई विकास कार्य, महापौर रामशरण व सभापति नजीरुद्दीन ने किया भूमिपूजन
error: Content is protected !!