देर रात तक भगवान श्री गणेश का किया गया विसर्जन
बिलासपुर। भगवान श्री गणेश की भक्ती आराधना और विसर्जन के दौरान भारी उत्साह का माहौल रहा। पचरीघाट, छठघाट के अलावा अरपा नदी में जगह-जगह गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान भारी भीड़-भाड़ का माहौल रहा। आकर्षक झांकी और गाजे-बाजे के शोरगुल में पूरा शहर शमा गया। गोलबाजार सिटी कोतवाली चौक के पास गणेश समितियों को बारी-बारी से विसर्जन स्थल की ओर प्रवेश दिया। समितियों पुरस्कृत भी किया गया। बैंड, डीजे और धुमाल पार्टी धुन की में लोग देररात तक झूमते रहे। पचरीघाट में बैराज निर्माण बाद नदी में आने जाने के लिए व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। व्यवस्था को लेकर लोग निगम प्रशासन को कोसते नजर आये। कीचड़ के कारण ज्यादा परेशानी हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा शहर के समितियों के लिए छठ घाट में मूर्ति विसर्जन करने की व्यवस्था की गई है।