September 14, 2025
एशिया कप: भारत-पाक का मुकाबला आज
नयी दिल्ली. एशिया कप में आज भारत व पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच हमेशा ब्लॉकबस्टर होता है, लेकिन आज एशिया कप के मुकाबले में भावनाएं और भी उफान पर होंगी। यह भिड़ंत उन परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच है, जिन्होंने इस साल मई में सैन्य संघर्ष लड़ा था। मई की भिड़ंत से पहले ही द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध निलंबित थे। अब ये चिर-प्रतिद्वंद्वी केवल बहु-टीम टूर्नामेंटों में ही एक-दूसरे से भिड़ते हैं।
हालिया संघर्षों के बाद राजनीतिक रिश्ते और बिगड़ गए हैं। कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अपील की थी कि वह इस मैच का बहिष्कार करे, जो हालिया शत्रुता के बाद दोनों टीमों की पहली भेंट होगी।