एक भू माफिया के उद्दंडता पर खामोशी सरकार की मजबूरी है या विवशता?

रायपुर। भाजपा के विधायक मंत्रियों को खुलेआम अपमानित करने वाले भू माफिया के द्वारा जारी भाजपा नेताओं के फोटो लगे विज्ञापन पर सवाल उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव को यह बताना चाहिए कि एक भू माफिया जो भाजपा के निर्वाचित विधायकों और मंत्रियों को जेब में रखने का दंभ भरता है, वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का फोटो लगाकर विज्ञापन जारी कैसे कर सकता है? क्या यही पार्टी विथ डिफरेंस है? स्वाभिमान, आत्मसम्मान और अपनी पार्टी के संस्कारों को एक भू माफिया के जूते की नोक पर समर्पित करना किरण सिंहदेव की मजबूरी है या विवशता?
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि एक जमीन दलाल की उद्दंडता को चुपचाप बर्दाश्त करना यह प्रमाणित करता है कि वर्तमान दौर में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से माफिया के चंगुल में फंस चुकी है, भ्रष्टाचार और काली कमाई बटोरने वाले ही वहां पर सर्वे सर्वा हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी में अनुशासन का डंडा केवल रवि भगत जैसे आदिवासी नेताओं के लिए है जो आम जनता के खिलाफ होने वाले अत्याचार पर सामान उठाएं, कार्यवाही का डर केवल आम कार्यकर्ताओं को?। छोटे छोटे जमीन पर काम करने वाले आम ग्रामीणों के निर्माण पर बुलडोजर चलाने वाले, किसानों का खसरा लॉक करने वाली यह सरकार ऐसे बदजुबान भू माफिया के आगे नतमस्तक क्यों है?
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि सत्ताधारी दल के विधायक और मंत्रियों के खिलाफ प्रेस वार्ता लेकर चुनौती देने का दुस्साहस करने वाले भू माफिया का दावा है कि भाजपा संगठन और प्रदेश सरकार के शीर्षस्य पदों पर आसीन भाजपा नेताओं का संरक्षण उसे प्राप्त है। पैसे के बल पर बाहर की एजेंसी हायर कर फर्जी सदस्यता अभियान चला कर प्रदेश अध्यक्ष के हाथों इनाम पाने वालों का अहंकार और भाजपा संगठन में वजूद इतना बड़ा हो चुका है कि पूरी सरकार और भाजपाई नतमस्तक हैं