September 27, 2025
चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय गोंड़वाना पार्टी को दी नोटिस
जवाब देने 9 अक्टूबर को सीईओ ऑफिस में बुलावा
बिलासपुर. भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत राष्ट्रीय गोंड़वाना पार्टी को शो-कॉज नोटिस जारी किया है। पार्टी के अध्यक्ष के नाम जारी नोटिस में उन्हें 9 अक्टूबर 2025 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में आवश्यक दस्तावेज के साथ सुनवाई के लिए बुलाया गया है। राष्ट्रीय गोंड़वाना पार्टी पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धाराओं का पालन नहीं किये जाने का आरोप लगा है। आयोग के दस्तावेजों के अनुसार पार्टी का पता-अध्यक्ष, राष्ट्रीय गोंड़वाना पार्टी, सरखेल हाऊस, तिफरा बिलासपुर के रूप में दर्ज है।