सीयू में प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज
विश्व विद्यालय के सुरक्षा प्रभारी ने कोनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है
बिलासपुर. गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में जबरन घुसकर तोडफ़ोड़ व सरकारी काम पर बाधा पहुंचाने के आरोप में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने 25-30 लोगों के खिलाफ धारा 127(2),191(2), 332(सी) के तहत अपराध दर्ज किया है। इस मामले की पुलिस जांच शुरू कर दी है।
कोनी पुलिस ने बताया कि सीमा राय पति पीएन कमलेश (53) गुरूघासीदास विश्वविद्यालय के सुरक्षा प्रभारी है। 16 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, लकी मिश्रा, सुदीप शास्त्री, सार्थक मिश्रा व अन्य 25-30 लोगों द्वारा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के ताला को तोडक़र जबरन विश्वविद्यालय में प्रवेश किया गया। इसके बाद कुलपति निवास में जबरन बलपुर्वक धक्का देकर गेट को खेलकर अंदर गए। मुख्य गेट के ताला को भी तोडक़र कुलपति निवास में घुस गए। इस घटनाक्रम से कुलपति निवास में असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न हुई। जिसके चलते कुलपति व उनके परिवार के अन्य सदस्य निवास स्थान से बाहर नहीं निकल सके। इसके अलावा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, कर्मचारियों के मन में असुरक्षा व भय का माहौल बन गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।