अखंड भारत के शिल्पकार पटेल को श्रद्धांजलि!
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय एकता दिवस, इस वर्ष उनकी 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशेष भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। यह दिवस भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता को रेखांकित करता है, साथ ही 565 रियासतों को एकजुट करने और आधुनिक भारत की नींव रखने में पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नागरिकों से अखंड भारत के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाने के लिए 31 अक्टूबर को एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) में शामिल होने का आग्रह किया। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘31 अक्टूबर को एकता दौड़ में शामिल हों और एकजुटता की भावना का उत्सव मनाएं! आइए, सरदार पटेल के अखंड भारत के दृष्टिकोण का सम्मान करें।’’ 31 अक्टूबर, 1875 को जन्मे पटेल एक स्वतंत्रता सेनानी और स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री एवं उप-प्रधानमंत्री थे।


