April 27, 2024

बीजेपी प्रत्‍याशी दयाशंकर सिंह के काफिले पर हमला

लखनऊ. यूपी विधान सभा चुनाव के मतदान के लिए 2 चरण बाकी हैं. वहीं, आज छठे चरण के लिए मतदान चल रहा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं, इसी बीच बलिया जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार दयाशंकर सिंह पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. इस हमले के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार के भतीजे को गिरफ्तार किया गया है.

सपा प्रत्याशी का भतीजा है आरोपी

जानकारी के अनुसार, घटना दुबहर थाना क्षेत्र के अखार गांव में हुई. यहां भाजपा के बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार दयाशंकर सिंह पर हमला किए जाने की जानकारी सामने आई थी. पुलिस ने बताया कि मामले में इस विधानसभा क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार नारद राय के समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, राय के भतीजे को गिरफ्तार किया गया है.

जान से मारने की दी धमकी

दुबहर थाने के प्रभारी राज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में भाजपा के बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने शिकायत दी थी. इस पर सपा उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री नारद राय के अज्ञात समर्थकों के खिलाफ हमला करने, रास्ता रोकने, वाहन को क्षति पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

चुनाव प्रचार से वापसी के समय हुई घटना

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने इस मामले में नारद राय के भतीजे आशीष राय को गिरफ्तार किया है. सिंह ने बताया कि दयाशंकर सिंह ने शिकायत में कहा कि वह बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र के अखार गांव में रात साढ़े 11 बजे चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे. उसी समय सपा उम्मीदवार नारद राय के समर्थकों ने उनका रास्ता रोका, हमला किया, वाहन को क्षतिग्रस्त किया और जान से मारने की धमकी दी. यह उनकी हत्या की बड़ी साजिश थी.

वाहन छोड़ भागे आरोपी

उन्होंने बताया कि भाजपा उम्मीदवार दयाशंकर सिंह ने घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को बताया कि राय समर्थक घटना के बाद अपना एक वाहन छोड़कर भाग गए हैं. वाहन मुख्तार अंसारी गिरोह का है. सिंह ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार ने हाल ही उनकी पार्टी में शामिल हुए टुन जी पाठक के वाहन को भी क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है. पाठक पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ऑपरेशन गंगा : हिंडन बेस पर उतरा वायुसेना का चौथा ग्लोबमास्टर
Next post भारतीय छात्र की मौत के बाद PM मोदी ने पुतिन को किया फोन
error: Content is protected !!