April 23, 2024

भारतीय छात्र की मौत के बाद PM मोदी ने पुतिन को किया फोन

नई दिल्ली. रूस के सैन्य अभियान से बुरी तरह प्रभावित पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए अभियान जारी है. इस बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (PM Narendra Modi speaks to Vladimir Putin) से एक बार फिर बात की और यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की.

पीएम मोदी और पुतिन के बीच क्या हुई बात?

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा, ‘दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति की समीक्षा की, खासकर खारकीव की जहां बड़ी संख्या में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. उन्होंने युद्धग्रस्त क्षेत्र से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा की.’ यह बातचीत ऐसे समय में हुई है, जब यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी को लेकर भारत में चिंता का माहौल है. खारकीव में रूसी सेना व्यापक स्तर पर गोलीबारी कर रही है और वहां यूक्रेन की सेना मजबूती से जवाबी कार्रवाई कर रही है.

छह दिनों में पीएम मोदी ने दूसरी बार की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पुतिन से यह पिछले छह दिनों के भीतर दूसरी बार बातचीत हुई है. पीएम मोदी ने आक्रमण के अगले दिन 25 फरवरी को आखिरी बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात की थी, जिसमें उन्होंने ‘हिंसा की तत्काल समाप्ति’ का आह्वान किया था.

पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता

पुतिन से बातचीत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यहां एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की. बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अलावा केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयासों को तेज करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी रविवार से लगातार बैठकें कर रहे हैं. उन्होंने कई मौकों पर कहा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बीजेपी प्रत्‍याशी दयाशंकर सिंह के काफिले पर हमला
Next post यू्क्रेन में युद्ध के बीच इस कॉमेडी सीरीज की बढ़ी लोकप्रियता, यह है इसकी खास वजह
error: Content is protected !!