October 30, 2025
शुरुआती कारोबार में फिसला भारतीय शेयर बाजार, रुपया भी टूटा
मुंबई. विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 297.96 अंक फिसलकर 84,699.17 अंक पर और एनएसई निफ्टी 90.05 अंक टूटकर 25,963.85 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में सन फार्मा, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, आईटीसी, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स के शेयर सबसे अधिक गिरावट में रहे। दूसरी ओर लार्सन एंड टुब्रो, इटर्नल, अदाणी पोर्ट्स और मारुति के शेयर में बढ़त दर्ज की गई।


