पं. मदन मोहन मालवीय शिक्षा महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन

बिलासपुर. पं. मदन मोहन मालवीय शिक्षा महाविद्यालय, लावर दर्रीघाट बिलासपुर में वार्षिक सांस्कृतिक/साहित्यिक/क्रीडा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया | कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री प्रभाकर पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम बिलासपुर एवं विशिष्ठ अतिथि श्री एस. के. जैन, मुख्य अभियंता नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग (सेवानिवृत्त) रायपुर, एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. आर. डी. सिंह अध्यक्ष राजकोशल शिक्षण समिति बिलासपुर, थे | मुख्य अतिथि का परिचय  श्री एस. के. जैन  द्वारा कराया गया|   अतिथि उद्दबोधन मे आयुक्त महोदय ने कहा की वे स्वयं बी. एड. का प्रशिक्षण प्राप्त किए है और जरूरी नही है कि बी. एड. प्रशिक्षण प्राप्त  व्यक्ति  शिक्षक ही बने, वरन वह प्रशासन, प्रबंधन आदि किसी भी क्षेत्र मे जा सकता है |  अंतर्निकेतन वार्षिक सांस्कृतिक/साहित्यिक/क्रीडा प्रतियोगिता मे साहित्यिक में विजेता- शिक्षा निकेतन, उपविजेता- दीक्षा निकेतन, क्रीड़ा प्रतियोगिता मे विजेता- दीक्षा निकेतन, उपविजेता- शिक्षा निकेतन ,एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता मे विजेता- शिक्षा निकेतन, उपविजेता- दीक्षा निकेतन रहा | विजेता एवं उपविजेता निकेतनों को अतिथियों द्वारा शील्ड प्रदान किया गया एवं विशिष्ठ अतिथि के द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी | इस अवसर पर राजकोशल शिक्षण समिति के सचिव, श्री गणेश प्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री रघुदीपक साहू, सदस्य श्रीमती रमा अग्रवाल एवं शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुषमा दुबे, सहायक प्राध्यापक श्री सत्यप्रकाश यादव, श्रीमती तूलिका वाजपेयी, श्रीमती मीनक्षी महंत, सुश्री नीता कश्यप, श्रीमती सरिता सोनी, श्रीमती शशि मिश्रा, सुश्री डॉली वालेश, श्रीमती ज्योति दास, सुश्री मंजुला आनंद, श्रीमती लीना यदु, श्री कैलाश दास, श्री विनोद सिंह यादव,  एवं समस्त बी . एड . प्रशिक्षार्थी उपस्थित  थे | मंच संचालन श्री काली चरण यादव एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती अदिति जग्यासी द्वारा किया गया|

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!