आईओक्यूएम परिक्षा में 18 छात्र-छात्राओं को मिली सफलता

 

बिलासपुर। आईओक्यूएम परीक्षा परिणाम में बिलासपुर के 18 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। परिणाम में कक्षा 10 के एक छात्र ने 36 अंकों के उच्चतम स्कोर के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया। चयनित 18 छात्रों को उनकी उपलब्धि के आधार पर दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है। 9 छात्र राष्ट्रीय प्रमाणपत्र और 9 छात्र आरएमओ अर्हता प्राप्त किए हैं। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथमेटिक्स 2025 और आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।

इस वर्ष आईओक्यूएम परिणामों में बिलासपुर केंद्र ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। टॉपर द्वारा प्राप्त उच्चतम अस्थायी स्कोर 36 रहा, जो कक्षा 10 के एक छात्र ने हासिल किया। केंद्र से कुल 18 छात्रों ने
आईओक्यूएम परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की, जिनमें कक्षा 10 के 13 छात्र शामिल हैं, जबकि कक्षा 11 के 4 और कक्षा 12 के 1 छात्र ने सफलता पाई। सूची में सर्वोच्च रैंक अखिल भारतीय रैंक 28 रही, जिसे
स्कूल ऑफ मेडिकल स्ट्रीम के कक्षा 12 के एक छात्र ने हासिल किया। एसओएम स्ट्रीम इस बार सबसे प्रभावशाली साबित हुई। जहां से 21 टॉपर सूची में शामिल हुए। जिसमें कक्षा 12वीं से 17 छात्र शामिल हैं। स्ट्रीमवार सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत रैंकों में एसओएम के लिए 28 रैंक, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के लिए 48 रैंक और स्कूल ऑफ फाउंडेशन) के लिए 209 रैंक दर्ज किए गए, जो विभिन्न शैक्षणिक धाराओं में छात्रों के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के रिजनल डायरेक्टर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि बिलासपुर में इन असाधारण छात्रों का सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है। उनकी उपलब्धि कड़ी मेहनत और समर्पित शिक्षकों, अभिभावकों के सहयोगात्मक प्रयासों का परिणाम है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!