काव्य संग्रह में माँ अरपा के लिए आत्मिक भावनाओं की अभिव्यक्ति –डॉ. विनय कुमार

 

बिलासपुर.  साहित्य सृजन समिति भारतेंदु साहित्य समिति एवं साहित्याग्राम प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में साईं आनन्दम के सभागार में माँ अरपा काव्य संग्रह का पारिवारिक माहौल में गरिमामय विमोचन हुआ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष तथा थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार के कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक मुख्य अतिथि और शिक्षाविद् डॉ. अशोक पांडये डॉयरेक्टर द्रोण पब्लिक स्कूल अध्यक्ष के रूप में मौजूद थे।
साहित्यकार केशव शुक्ला जी की सद्य: प्रकाशित काव्य संग्रह “माँ अरपा” का विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 29 नवंबर 2025 की शाम साईं आंदनम में किया गया ।
इस मौके पर श्री शुक्ला को ” पत्रकार भूषण ” एवं ” सरस्वती सम्मान से अभिनन्दित किया गया।प्रेस क्लब वर्किंग जनर्लिस्ट भारत की संगठन महामंत्री श्रीमती शशि दीप मुंबई ने ” पत्रकार भूषण ” शिखर सम्मान से स्वयं उन्हें विभूषित किया।
राष्ट्र सृजन अभियान भारत के संस्थापक,प्रमुख डॉ. प्रद्युम्न कुमार सिन्हा की ओर से प्रख्यात दादा श्री बाबू राम विलास सिंह सरस्वती शिखर सम्मान से छत्तीसगढ़ राज्य अध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डाॅ. विनय कुमार पाठक ने कहा कि वरिष्ठ साहित्यकार केशव शुक्ला जी ने साहित्य की अनेक विधाओं में लेखन किया है,वहीं किन्नर परक उनके उपन्यास “सज रही गली मेरी माँ ” और” मुई मरजानी “विशिष्ट एवं चर्चित रहे हैं । अरपा नदी के लिए उन्होंने अपने आत्मीय भावनाओं की अभिव्यक्ति अपनी काव्य संग्रह “माँ अरपा” में किया है ।
श्रीमती शशि दीप मुंबई ने केशव शुक्ला जी को प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट भारत की ओर से पत्रकार भूषण शिखर सम्मान के साथ संगठन के द्वारा पत्रकार सुरक्षा सहित अन्य किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
उन्होंने बिलासपुर की साहित्यिक परंपरा की प्रशंसा करते हुए समस्त जनों का,अपने सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।
श्रीमती शशि दीप मुंबई, डाॅ. अनिता सिंह एवं वरिष्ठ कवि विजय तिवारी, डॉ. सर्वेश पाठक के विशिष्ट आतिथ्य में यह गरिमामय समारोह सम्पन्न हुआ।
भारतेन्दु साहित्य समिति एवं अन्य समितियों द्वारा केशव शुक्ला को शाल श्रीफल एवं मोमेंटो भेंट करके सम्मानित किया गया।
वहीं शशि दीप मुंबई का सम्मान प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी द्वारा सम्मान करते हुए डाॅ. विनय कुमार पाठक, डाॅ. राघवेन्द्र कुमार दुबे,डाॅ.विवेक तिवारी, डाॅ. बजरंग बली शर्मा, शीतल प्रसाद पाटनवार, रमेशचन्द्र श्रीवास्तव , राजेश सोनार, सरस्वती सोनी, राम निहोरा राजपूत, रेणु वाजपेयी नलिनी,अशरफ़ी सोनी,अशोक कुप्तकर राजेश, सरस्वती सोनी,रेखराम साहू, सरस्वती साहू,शैल अग्रवाल,शीतला प्रसाद वर्मा,गोरेलाल साहू एवं अन्य साहित्यकारों द्वारा शाल श्रीफल एवं मोमेंटो भेंट करके सम्मानित किया गया।रावत नाच आयोजन समिति के संस्थापक,संयोजक डॉ. कालीचरण यादव,संतोष यादव आदि भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर श्रीमती शशि दीप मुंबई ने केशव शुक्ला जी को प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट की ओर से पत्रकार भूषण शिखर सम्मान से सम्मानित किया तथा संगठन के द्वारा किये जा रहे पत्रकार सुरक्षा एवं अन्य प्रयासों की जानकारी दी और बिलासपुर की साहित्यिक परंपरा की प्रशंसा करते हुए समस्त जनों को सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।
कवि केशव शुक्ला ने अपनी जन्मस्थली जूना बिलासपुर के भव्य साहित्यिक विरासत एवं काव्य कृति “माँ अरपा” की कविताओं की जानकारी दी।
डाॅ.अनिता सिंह ने काव्य संग्रह की समीक्षात्मक विवेचना की वहीं विजय तिवारी जी ने उनके काव्य संग्रह पर प्रकाश तथा साहित्यिक अवदानों की जानकारी दी।स्वागत भाषण पूर्व सांख्यकी अधिकारी रमेश श्रीवास्तव ने दिया।
समारोह में उपस्थित द्रोण पब्लिक स्कूल की प्राचार्य मानसी गोवर्धन ने कहा पर्यावरण,प्रकृति,संस्कृति की दृष्टि माँ अरपा काव्य संग्रह अत्यंत महत्वपूर्ण है।इस संग्रह की रचना पाठ्य पुस्तक में शामिल की जानी चाहिये।इसके लिए द्रोण पब्लिक स्कूल प्रयास करेगा।इस वक़्त मीना अशोक पांडेय भी मौजूद थीं।

इस गरिमामय समारोह का संचालन विश्व हिंदी परिषद छत्तीसगढ़ प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डाॅ.संगीता बनाफर ने और आभार प्रदर्शन सृजन साहित्य समिति के संस्थापक अध्यक्ष शिव मंगल शुक्ला ने किया । इस अवसर पर साहित्यकार एवं परिवारजन उपस्थित थे जिनमें केशव जी की बड़ी पुत्री दीपमाला सिंह भोपाल, उनकी पुत्र वधुएं सौ.प्रीति शुक्ला, सौ.आकांक्षा शुक्ला,बच्चे ईशानय, श्री भी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!