चीन से कराची जा रहा शिप पकड़ा गया, ले जा रहा था मिसाइल में इस्तेमाल होने वाला सामान
कांडला. गुजरात के कांडला बंदरगाह पर चीन (china) से पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) जा रहे एक जहाज को रोक दिया गया है. संदेह जताया जा रहा है कि इस जहाज पर मिसाइल (missile) से जुड़ी सामग्री है जो कि बालिस्टिक मिसाइल की लॉन्चिंग में इस्तेमाल हो सकती है.
जहाज पर 22 सदस्यीय क्रू सवार हैं. बंदरगाह की जैटी संख्या-15 पर ये जहाज खड़ा है. विभिन्न टीमें जहाज की जांच में लगी हैं. मीडिया की खबरों के मुताबिक जहाज को 3 फरवरी को रोका गया था. इस जहाज पर हांगकांग का झंडा लगा हुआ था.
डीआरडीओ की टीम भी इस जहाज की जांच कर चुकी है. डीआरडीओ के मिसाइल वैज्ञानिकों की एक दूसरी टीम जहाज का आज निरीक्षण करेगी. इस जहाज को हिरासत में लेने की जानकारी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को दी जा चुकी है.
कस्टम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हे सूचना मिली थी कि चीन से गुजरात और फिर कराची जा रहे जहाज में संदिग्ध तरीके से कुछ समान ले जाया जा रहा है.