भाई की हत्या की जांच करवाने भटक रहीं बहनें

 

 

मस्तूरी पुलिस जांच के नाम पर कर रही खानापूर्ति

बिलासपुर। छोटे भाई की संदिग्ध मौत की फिर से जांच करने की मांग करते हुए छोटी बहनें आठ माह से कलेक्टर कार्यालय व एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रही हैं। अफसरों की ओर से सिर्फ आश्वासन बस मिल रहा है, लेकिन अभी तक जांच शुरू नहीं की गई है। बहनों ने एसएसपी से मृत भाई के मोबाइल डिटेल खांगालने व सुसाइट नोट की राइटिंग एक्सपर्ट से जांच करवाने की मांग की है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है।

मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयराम नगर निवासी सूरज वस्त्रकार पिता मन्नु लाल (28) मजदूरी करता था। बीते 14 मई 2025 को शाम 5 बजे सूरज वस्त्रकार का शव बेडरूम के बिस्तर के नीचे मृत हालात में पड़ा था। उसके सिर से खून बह रहा था। एक गमछा गले में बंधा हुआ था और दूसरा गमछा पंखे पर बिना गांठ के लटका हुआ था। पीएम रिपोर्ट में पता चला कि सूरज वस्त्रकार के सिर पर चोट लगी थी। मृतक सूरज की बहनों का कहना है कि सूरज वस्त्रकार को किसी न किस के द्वारा प्रताडि़त किया गया है। अज्ञात लोगों के द्वारा उसे जान से मारा गया है। घटना स्थल से मिले सुसाइट नोट की हेड राईटिंग सूरज का नहीं है। दो अलग-अलग कलर की पेन से लिखा हुआ है। घटना के दौरान भईया-भाभी व मृतक की पत्नी से लेकर अन्य परिजन मौजूद थे, जो संदेह के दायरे में हैं। बार-बार शिकायत करने पर भी मस्तूरी पुलिस जांच नहीं कर रही है और ना ही किसी व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!