शार्डियम बना युवाओं का डिजिटल गुरु

शार्डियम–आईटीएम साझेदारी ने बदला सीखने का अंदाज़
मुंबई /अनिल बेदाग : भारत में वेब 3 क्रांति को जमीनी स्तर पर गति देने की दिशा में शार्डियम और आईटीएम नवी मुंबई की साझेदारी एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है। दोनों संस्थानों के बीच हुआ एमओयू न केवल ब्लॉकचेन शिक्षा को मुख्यधारा में लाने का प्रयास है, बल्कि महाराष्ट्र में उभरती तकनीकों के लिए एक मजबूत प्रतिभा-आधार तैयार करने का भी माध्यम है। वर्षभर चलने वाला यह हाइब्रिड प्रोग्राम छात्रों को Web3 की बारीकियों से रूबरू कराने के साथ उन्हें असली प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका देगा—यानी सीखना भी और प्रयोग भी।
टेक वर्कशॉप्स, वॉलेट ऑनबोर्डिंग, आइडिएशन स्प्रिंट्स, हैकाथॉन, लाइव प्रोजेक्ट्स और विशेषज्ञ मेंटरशिप—यह सहयोग छात्रों को हर स्तर पर समृद्ध अनुभव प्रदान करेगा। शार्डियम के सह-संस्थापक निश्‍चल शेट्टी का मानना है कि वेब 3 की अगली बड़ी लहर उन्हीं युवाओं से आएगी जो समझते हैं कि डीसेंट्रलाइज़्ड तकनीक भविष्य को कैसे बदल सकती है।
शार्डियम के सह-संस्थापक निश्‍चल शेट्टी ने कहा, “भारत में वेब 3 की अगली प्रगतिशील लहर उन युवा इनोवेटर्स के नेतृत्व में आएगी, जो समझते हैं कि डीसेंट्रलाइज़्ड तकनीक वास्तविक जीवन की समस्याओं का समाधान किस प्रकार कर सकती है। आईटीएम के साथ हमारी यह साझेदारी छात्रों को वास्तविक अनुभव, मेंटरशिप और प्रभावी समाधान विकसित करने का प्लेटफॉर्म प्रदान करेगी।
शार्डियम का ‘इंडिया ऑनचेन टूर’ पहले ही 85 शहरों में 20,000 से अधिक छात्रों और पेशेवरों को ब्लॉकचेन से जोड़ चुका है। यह नई पहल उसी यात्रा का विस्तार है—जहाँ सीखने का तरीका सिर्फ थ्योरी नहीं, बल्कि हाथों-हाथ नवाचार को जीना है। यह साझेदारी भारत को वैश्विक वेब 3 मानचित्र पर और भी प्रभावशाली पहचान दिलाने की क्षमता रखती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!