May 2, 2024

हनुमान जन्म उत्सव पर धार्मिक जागृति मंच ने निकाली विशाल शोभायात्रा, स्वागत के लिए उमडे बिलासपुरवासी

बिलासपुर . भगवान हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर धर्म जागृति मंच समिति द्वारा परंपरा अनुसार इस वर्ष भी विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया ,इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए समिति के संयोजक  त्रिलोक श्रीवास ने बताया कि 30 वर्षों पूर्व स्वर्गीय प्रेम श्रीवास जी के द्वारा धर्म जागृति मंच स्थापित कर हनुमान जन्म उत्सव पर शोभायात्रा प्रारंभ किया गया था, यह आयोजन का तीसवा वर्ष है, और छत्तीसगढ़ सहित पूरे मध्यप्रदेश में भगवान हनुमान जन्म उत्सव पर शोभायात्रा प्रारंभ करने वाली पहली समिति है,इस वर्ष भी अपरान्ह 4:00 पंचमुखी हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा दर्जनों झांकियों धुमाल डीजे ताशा बैंड करमा गड़वा बाजा पंथी, आदि एवं हजारों श्रद्धालुओं के साथ विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया ,यह शोभायात्रा तोरवा थाना होते हुए गुरुनानक चौक दयालबंद गांधी चौक जुना बिलासपुर सिटी कोतवाली तेलीपारा पुराना बस स्टैंड इंदिरा गांधी चौक तारबाहर चौक,खुदीराम बोस चौक रेलवे स्टेशन होते हुए प्रारंभिक सथलू पर समाप्त हुआ, रास्ते में 5 दर्जन से ज्यादा स्थानों पर बिलासपुर शहर के राजनीतिक दलों सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने आतिशबाजी पुष्प वर्षा कर अभूतपूर्व स्वागत किया, जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल महेश दुबे वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र दुबे देवेंद्र कौशिक डॉ ललित मखीजा किशोर घोरे आदि जन शामिल थे ,शोभायात्रा में समिति के अध्यक्ष मनोज श्रीवास, चीनी बूटी गंगोत्री सपन रजक विष्णु नरेंद्र सिंह गोविंद सिंह पिंटू सुभाष नवल किशोर शर्मा महेश मिश्रा पंडित जितेंद्र शर्मा,सदन गढ़वाल रितेश मेघा माखि जा सुनील मखीजा अजय गुप्ता म़ोहन जायसवाल थानेश्वर सिंह ठाकुर विनीत कौशिक दिलीप कौशिक अनीश गोपालपुरा चंद्रप्रकाश सूर्यवंशी दीपक श्रीवास गोपीचंद श्रीवास नवीन दुबे आयुष राज पवन सिंह रवि सूर्यवंशी शुभम सिंह संजय सिंह अनिल श्रीवास प्रभात साहू सुजीत यादव पप्पू कश्यप दीपक कश्यप लकी चतुर्वेदी जगदीश यादव मुकेश बंजारे सुरेश तिवारी मूवी सुभाष चंद्र यादव अशोक केवट फूलचंद सारथी सोनू यादव प्रमोद यादव मुन्ना कैलाश श्रीवास राकेश राय मधुशुदन राव, जितेंद्र कुरे नरेश नायडू प्रमोद राही, अमन, राजा पटेल दुर्गेश पटेल, संजय केवठ बाजा यादव पवन यादव रवि यादव यादव लाला यादव छोटू यादव, राजा श्रीवास दौलत सोनी, बुलेट बघेल, मनीष भट्ट रोशन श्रीवास सहित हजारों लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के वार्षिक मॉडल संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन 300 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए
Next post राणी सती मंदिर के सामने किया गया प्रसाद वितरण
error: Content is protected !!