एटीएम में विवाद पांच युवकों ने एक युवक की बेरहमी से की पिटाई,1 गिरफ्तार

बिलासपुर. ए टी एम में लाइन लगाकर पैसा निकालने को कहना भारी पड़ा 5 लोगो ने मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी। बीचबचाव के लिए आये युवक के भाई की भी पिटाई कर धारदार हथियार लेकर जान से मारने को दौड़ाया, 112 के कर्मचारी मोके में पहुच कर 1 हमलावर को धारदार हथियार सहित पकड़ा है।सरकंडा थाना क्षेत्र के विवेकानद मोपका निवासी ठेकेदार अतुल कुमार सिंह का भाई आशीष सिंह रविवार की रात को मोपका स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालने गया था। बूथ में भीड़ होने पर वह लाइन में लगा था। उसी समय आरोपी राम अवतार केवट अपने 4-5 साथियों के साथ आया और आशीष सिंह के सामने खड़े हो गया। आशीष ने उसे पीछे लाइन लगने को कहा इस पर राम अवतार व् उसके साथी गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। उसने फोन कर अपने भाई अतुल सिंह को इसकी जानकारी दी। अतुल के मौके में पहुचने पर आरोपी उसके साथ भी मारपीट किया। राम अवतार जान से मारने की बात कहते हुए धारदार हथियार निकाल लिया। इस पर वह जान बचा कर भागने लगा। आरोपी डिवाइडर में लगे बास निकालकर उसकी भी पिटाई की। एटीएम के पास हंगामा होने की सूचना मिलते ही 112 के कर्मचारी मौके में पहुचकर हमलावर राम अवतार को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। घायल आशीष सिंह को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!