May 6, 2024

बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया उद्घाटन


बिलासपुर. काफी संघर्ष और लम्बे इन्तजार के बाद बिलासपुर वासियों की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई। जब सोमवार को दोपहर 3.20 मिनट पर जबलपुर से यात्रियों को लेकर पहला विमान बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डे पहुंचा। जिसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी वर्चुअल तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान एक शार्ट फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में इसे शहर वासियों के लिए यादगार क्षण बताया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र चौबे आदि भी उपस्थित थे। बिलासपुर जिला कलेक्टर डॉ सारांश, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, विधायक रश्मि सिंह, शैलेश पांडे, रजनीश सिंह,  अटल श्रीवास्तव, अरुण चौहान, महापौर रामशरण यादव ,सभापति शेख नजरुद्दीन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक, अजय श्रीवास्तव, हवाई सेवा संघर्ष समिति के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आज ही के दिन 1947 में अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने अपना वित्‍तीय कामकाज शुरू किया
Next post पत्रकारों की दुर्घटना जन्य आकस्मिक मृत्यु पर परिवार को 5 लाख रूपये की सहायता का कांग्रेस ने किया स्वागत
error: Content is protected !!