45 चित्रोंं में हर चौपाई से प्रेरणा देगी हनुमान चालीसा
बिलासपुर। संस्कार भारती जिला इकाई बिलासपुर साइन माउली परिवार बिलासपुर, हनुमान महापाठ समिति बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। राघवेंद्र राव सभा भवन में 23 से 27 दिसबर दोपहर 12 से रात 9 बजे तक हनुमान चालीसा चित्रण का दर्शन कर सकेंगे। आयोजन के सूत्रधार व निर्माता नगर के वरिष्ठ चित्रकार दिलीप दिवाकर पात्रीकर व भोपाल निवासी साधना गर्र्दे हैं। इस चित्रकला प्रदर्शनी का उद्देश्य चित्रों के मांध्यम से प्रेरक संदेश जनमानस विशेषकर युवाओं तक पहुंचाना है। संस्था हनुमान महापाठ समिति द्वारा नगर में आध्यात्मिक आयोजनों में विजय शंकर मेहता द्वारा हनुमान कथा व जीवन जीने की कला पर व्याख्यान होगा। दिलीपी दिवाकर, साधना गर्दे ने बताया कि इन चित्रों को कैनवास पर उतारने की कल्पना 2015 में हुई थी, जो आज मूर्त रूप में हम सबके समक्ष प्रस्तुत है। ये सिर्फ चित्रों की प्रदर्शनी मात्र नहीं है, बल्कि प्रत्येक चित्र आज के संदर्भ में प्रासंगिक भी है। चित्रकार ने हनुमान चालीसा के प्रत्येक चौपाई के भाव को आज के संदर्भ में विभिन्न शिक्षाप्रद प्रसंगों को जोडक़र लोगो को जागरूक करने के साथ-साथ समाज को नई दिशा देने सार्थक प्रयास किया गया है।


