छ.ग. राज्य, रेलवे जोन, एनटीपीसी यें सभी सौगातें अटल जी की देन: तोखन साहू
स्व.लखीराम अग्रवाल में मनाया गया सुशासन दिवस
बिलासपुर। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य समेत बिलासपुर में रेलवे जोन, एनटीपीसी, हाईकोर्ट की सौगात स्व. अटल जी की देन है। आज स्व.अटल जी हमारे बीच भौतिक रूप से नहीं हैं, लेकिन उनके विचार हमारे बीच है और वें सदैव हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री साहू ने कहा कि स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी के सुशासन एवं अंत्योदय के स्वप्न को मान.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय साकार कर रहे हैं। जिसमें जरूरतमंद लोगों को आवास,मुफ्त राशन,आयुष्मान कार्ड के जरिए नि:शुल्क इलाज, उज्जवला योजना, शौचालय, यह सब सुशासन और अंत्योदय के कल्याण का प्रमाण है। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने अटल जी कि कविताओं का पाठ भी किया। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि स्व. अटल जी का पूरा जीवन एक विश्वविद्यालय है जिसके पठन से व्यक्ति में नैतिक मूल्य और राष्ट्रवाद ओत-प्रोत होता है। देश का गौरव बढ़ाने का काम स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। स्व. अटल जी ने दलगत भावना से ऊपर उठकर छ.ग.राज्य का निर्माण किया,यह जानते हुए भी कि राज्य में भाजपा की बहुमत नहीं हैं। विकास मूलमंत्र आधार लोकतंत्र की अटल जी की नीति पर आज पूरा देश आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित महापौर पूजा विधानी ने कहा कि सुशासन की परिभाषा अगर किसी ने गढ़ा है तो वें स्व.अटल जी थे। 2047 तक विकसित भारत और विकसित छ.ग. का लक्ष्य हम सुशासन के रास्ते पर चलकर पूरा करेंगे। महापौर ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को सबका आदर्श बताया। इससे पूर्व समस्त अतिथि एवं उपस्थित जन समूह ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी जीवनी पर लगाए गए चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, निगम सभापति विनोद सोनी, निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे, पूर्व सांसद लखन लाल साहू, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश वाजपेयी, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, गुलशन ऋषि समेत पार्षदगण, हितग्राही व आम नागरिक उपस्थित रहे।


