May 11, 2024

आत्महत्या के लिए उकसाने वाले सास ससुर और पति गिरफ्तार

बिलासपुर. कोनी पुलिस ने बताया  कि मर्ग क्रमांक 38/22 धारा 174 जाफौ कि मृतिका श्रीमति तरूणा बनर्जी पति समीर बनर्जी उम्र 27 साल साकिन पौंसरा थाना कोनी बिलासपुर का मर्ग कायमी पश्चात पंचनामा कार्यवाही किया गया दौरान जांच के मृतिका के शादी के बाद एक बच्चा है,  शादी के बाद से मृतिका तरूणा बनर्जी को उसके पति एवं उसके, सास, ससुर द्वारा पंसद न कर अपसगुन,बदसुरत एवं अन्य ताना मार कर मानसिक रूप से प्रताडित करते थे जिसके कारण तंग आकर मृतिका द्वारा जहर सेवन कर आत्महत्या करने से मृत्यु हुई है। एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त हुआ जिसमें वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी बिलासपुर द्वारा एल्युमिनियम फास्फॅाइड किट नाशक का होना पाया गया है । मर्ग जांच में आरोपी पति समीर बनर्जी, ,ससुर श्यामनाथ बनर्जी, सास श्रीमति पुष्पा बनर्जी द्वारा मानसिक रूप से प्रताडित करने के कारण आत्महत्या करना व अपराध से बचने के लिये उल्टी होने एवं अन्य साक्ष्य संबंधित को मिटाने से अपराध धारा 306,201,34 भादवि का घटित होना पाये जाने से आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया ,प्रकरण नवविवाहिता का होने से हालात से  उ.म.नि. एवं व.पु.अ.  पारुल माथुर को बताया गया, प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया, जिस पर  अति.पु.अ.  राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं  न.पु.अ. सरकंडा  स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोनी के कुशल नेतृत्व में हमराह स्टाफ के ग्राम पौसरा मे दबिश देकर घेराबंदी पर आरोपी पति समीर बनर्जी, ससुर श्यामनाथ बनर्जी, सास  पुष्पा बनर्जी को पकड़कर थाना लाया गया, आरोपी विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नॉन इंटरलोकिंग के कारण कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी
Next post तलवार दिखाकर राहगीरो को भयभीत करने वाला आरोपी चढा पचपेड़ी पुलिस के हत्थे
error: Content is protected !!