गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर ने किया राजमेरगढ़ का दौरा
बिलासपुर. गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने जिले में पर्यटन की दृष्टि से प्रसिद्ध स्थल राजमेरगढ़ का दौरा किया तथा राजमेरगढ़ में पर्यटन के विकास की संभावनाओं को बढ़ाने हेतु सभी आवश्यक प्रयास करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने राजमेरगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने आधारभूत अधोसंरचनाओं के निर्माण पर बल दिया, जिससे पर्यटकों को क्षेत्र के भ्रमण में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु अमरकंटक के समीप स्थित प्राकृतिक सुषमा से भरपूर राजमेरगढ़ के प्रचार-प्रसार के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को प्राकृतिक हरीतिमा से भरपूर राजमेरगढ़ में पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध कराने सभी आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि नवगठित जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के गौरेला विकासखंड स्थित राजमेरगढ़ पहाड़ी को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा।