मुख्यमंत्री श्री बघेल का हेलीपेड में आत्मीय स्वागत
बिलासपुर. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सुबह रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर बिलासपुर के गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थित हेलीपेड पहुँचे । मुख्यमंत्री श्री बघेल का हेलीपेड में महापौर श्री रामशरण यादव ,जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चैहान, केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर की कुलपति डॉ. श्रीमति अंजिला गुप्ता, कमिश्नर श्री बीएल बंजारे,जिला पंचायत के सीईओ श्री रितेश अग्रवाल , श्री अटल श्रीवास्तव, श्री विजय केशवानी, श्री नरेंद बोलर, और श्री राजेन्द्र शुक्ला ने गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय स्वागत किया । इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के साथ गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में आयोजित दीक्षांतसमारोह में शामिल होने बिलासपुर पहुचे थे ।
राष्ट्रपति श्री कोविंद को कमिष्नर श्री बंजारे और कलेक्टर डाॅ. अंलग ने दी विदाई : राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद भारतीय वायु सेना की तीन हेलीकॉप्टर के काफिले के साथ आज दो मार्च को जिला मुख्यालय बिलासपुर के पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय स्थित हेलिपेड से स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर के लिए रवाना हुए । राष्ट्रपति श्री कोविद के साथ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी रवाना हुए । पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वद्यालय स्थित हेलीपेड में राष्ट्रपति श्री कोविंद को कमिष्नर श्री बी. एल. बजारे और कलेक्टर डाॅ. संजय अलंग ने विदाई । इस अवसर पर महापौर श्री रामशरण यादव, आईजी श्री दीपांशु काबरा, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त अग्रवाल, और जिला पंचायत के सीईओ श्री रितेश अग्रवाल भी उपस्थित थें ।