
रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी शिक्षा योजना के तहत प्रदेश का पहले सरकारी अंग्रेज़ी माध्यम शाला आर.डी. तिवारी स्कूल में क्षेत्रीय विधायक श्री विकास उपाध्याय जी अवलोकन करने पहुंचे, विधायक महोदय के साथ नगर निगम के मुख्य आयुक्त सौरभ कुमार जी एवं जोन कमिश्नर भी उपस्थित थे। इस सरकारी अंग्रेजी माध्यम शाला के लिए विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवम स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जी से अनुरोध किया था जिस पर उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान की थी। विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस अंग्रेज़ी माध्यम शाला के प्रारम्भ होने से रायपुर पश्चिम विधानसभा के आमापारा,रामसागरपारा,ईदगाह भाठा,रामकुंड,बजरंग नगर, कुकुरबेडा, डंगनिया, सरोना, रायपुरा सहित अन्य क्षेत्र की जनता भी इसका लाभ ले सकेगी। “आपका विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने माधवराव सप्रे वार्ड क्र.-69 एवं शहीद भगत सिंह वार्ड क्र.-21 का दौरा किया, माधवराव सप्रे वार्ड के अन्तर्गत आने वाले शीतला तालाब,गाझि तालाब का निरीक्षण कर विधायक महोदय ने “सरोवर-धरोहर” योजना के तहत तालाबों के संरक्षण एवं उनके सौंदर्यीकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। आज विधायक महोदय ने शहीद भगत सिंह वार्ड टाटीबंध के ढाँचा भवन क्षेत्र का भी दौरा किया,जहाँ मकानों के मध्य रिक्त पड़े छोटे-छोटे भूमि पर उद्यान बना कर उसे उपयोग में लाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। आज के इस दौरा कार्यक्रम में विधायक श्री विकास उपाध्याय जी के साथ नगर निगम के मुख्य आयुक्त सौरभ कुमार जी,सम्बन्धित निगम ज़ोन के कमिश्नर,पार्षद श्री बीरेंद्र देवांगन,डेमेंद्र यदु,विनोद कश्यप,सोहन शर्मा,लीलाधर साहू,चिंताराम साहू,शिवश्याम शुक्ला,पम्मी चोपड़ा,अजय निषाद,शितेंद्र ठाकुर,दीपेश यादव,विजय साहू,आकाश शुक्ला,रितेश साहू,देवेंद्र यादव,लोकनाथ धीवर,प्रेम बंसोड़ व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।