131 वें दिन मजदूर कांग्रेस रेलवे के सदस्य बैठे धरने पर
बिलासपुर. 130 वें दिन मजदूर कांग्रेस रेलवे के सदस्य धरने पर बैठे 130 दिन से चल रहे धरने पर मजदूर कांग्रेस रेलवे के सभी सदस्यों ने कहा यदि हम बिलासपुर शहर को महानगरों जैसा विकास हो ऐसा सोच रहे हैं तो हवाई सुविधा का होना नितांत आवश्यक है | आज की सभा को संबोधित करते हुए मजदूर कांग्रेस के सदस्य रंजन शुक्ला ने कहा कि बिलासपुर का रेलवे जोन पूरे भारत वर्ष में सर्वाधिक लाभ देने वाला जोन है और उस शहर में रहने वाले नागरिकों को अपनी आवश्यकता की पूर्ती करने के लिए धरने आन्दोनल का सहारा लेना पड़ रहा है जो की काफी दुर्भाग्यजनक है | दूसरे सदस्य गोपी राव ने कहा कि 130 दिन से चल रहे इस धरने को मजदूर कांग्रेस रेलवे का पूर्ण समर्थन है संघर्ष समिति के द्वारा आगे इस धरने को चलाने के लिए जो भी कार्यक्रम बनाया जायेगा उसमे मजदूर कांग्रेस का पूर्ण सहयोग रहेगा | बिलासपुर रेलवे मजदूर कांग्रेस के विजय अग्निहोत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि बिलासपुर के अश्मिता के इस आंदोलन में हम सब साथ हैं रेलवे जोन की तरह लड़ कर हवाई सुविधा प्राप्त करेंगे, हवाई सुविधा अधिकार ही नहीं आवश्यकता भी है | धरना आयोजन समिति के सदस्य महेश दुबे ने पूरे आन्दोलन पर प्रकाश डाला और कहा की केन्द्र सरकार हमारी शहनशीलता की परीक्षा न ले जल्द से जल्द हमारी मांग पूरी करे | मजदूर कांग्रेस रेलवे के निम्न सदस्य पी.के.बघेल, नरेश यादव, मिथिलेश कुमार, राना, मनीष अग्रवाल, कैलाश गुप्ता, पार्थो चटर्जी, इ.अप्पाराव, आदि सदस्य सामिल हुए | समिति की ओर से राकेश तिवारी, चंद्र्प्रदीप बाजपेयी, संजीत बनर्जी, देवेन्द्र सिंह, बद्री यादव, केशव गोरख, समीर अहमद, डॉ. सुभास झा, अमित नागदेव, गोपाल दुबे, संतोष साहू, लल्लू निर्मलकर, साबर अली, मनोज श्रीवास, अभिषेख चौबे, शामिल हुए सभा का संचालन गोपाल दुबे ने किया एवं आभार राकेश शर्मा ने किया |