एयू में महिला क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
बिलासपुर.अटल बिहारी वाजपेयी विष्वविद्यालय के षिक्षण विभाग में महिला प्रकोष्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिलासा सभागार में महिला क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी विभागों के महिला प्रतिभागियों ने 4-4 के समूह में हिस्सा लिया। कम्प्यूटर साइंस, काॅमर्स, फूड प्रोसेसिंग, होटल मैनेजमेंट विभाग के 1-1 तथा माईक्रोबायोलाॅजी विभाग के दो सिनियर व जूनियर टीमों ने क्वीज में हिस्सा लिया था।
इस प्रतियोगिता में पांच अलग-अलग राउण्ड रखे गये थे। जिसमें आडियो-विजुअल व पजल जैसे प्रष्न प्रतिभागियों से पूछे गये। जिसमें प्रतिभागी छात्रों ने बढ़चढ़ कर अपने ज्ञान का प्रदर्षन किया।
उक्त कार्यक्रम के समन्वय यूटीडी महिला प्रकोष्ट के सदस्य प्रो. रीवा कुलश्रेष्ठ, प्रो. श्रिया साहू, प्रो. स्वाति रोज टोप्पो थी।
प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने निम्नानुसार स्थान प्राप्त किया:-
1. माईक्रोबायोलाॅजी – विषाखा, पूजा, उदिती, रष्मी।
2. माईक्रोबायोलाॅजी – खगेष्वरी, पिंकी, रूद्र, वर्षा।
3. कम्प्यूटर साइंस – वंदना, प्रतिक्षा, अम्बे, अनिता।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से प्रो. रीवा कुलश्रेष्ठ, प्रो. स्वाति रोज टोप्पो, प्रो. श्रिया साहू तथा वालिंटियर्स ट्विंकल श्रीवास, अमित सेठ, सूरज सिंह राजपूत, प्रकाष पटेल, सुमन पटेल, यामिनी श्रीवास आषुतोष आदि उपस्थित रहे।