May 8, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

यूपीएससी (प्रारंभिक) परीक्षा आयोजन के संबंध में बैठक संपन्न :  संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा सिविल सेवायें (प्रारंभिक) परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 रविवार को दो सत्रों में प्रातः 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक दोपहर 2ः30 बजे से शाम 4ः30 बजे तक होगी। इस परीक्षा में बिलासपुर के 24 केन्द्रों में लगभग 8168 परीक्षार्थी शामिल हांेगे। जिसकी तैयारी के लिये संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री अवधराम टंडन ने सभी केन्द्राध्यक्षों और सम्बन्धित निरीक्षण अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहरी श्री उमेश कश्यप ने भी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश बैठक में दिए।  जिले में परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए जिला कार्यालय बिलासपुर के कक्ष क्र. 25 में कंट्रोल रूम स्थापित गया है। जहां का दूरभाष क्रमांक 07752-223643 है। श्री बैजुलाल कवर, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, भू-अभिलेख शाखा, जिला कार्यालय बिलासपुर मो.नं. 96302-06982 को कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सूचना के अधिकार अधिनियम के संबंध में प्रशिक्षण 20 अक्टूबर को : सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 19(8)(क)(ट) के तहत जिला स्तर पर पदस्थ जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों को सूचना के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी देने के लिए मंथन सभाकक्ष कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर में 20 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला निर्वाचन कार्यालय में मतदाता सूचियों के मुद्रण हेतु निविदा 12 अक्टूबर तक आमंत्रित :  जिला निवार्चन कार्यालय बिलासपुर द्वारा जिला स्तर पर वित्तीय वर्ष 2021-22 में मतदाता सूचियों के मुद्रण हेतु न्यूनतम मुद्रण दरों का निर्धारण करने हेतु इच्छुक निविदाकारों से निहित शर्तो के आधीन निविदाएं दरें 5 अक्टूबर 2021 अपरान्ह 3 बजे तक आमंत्रित की गई थी। नियत तिथि में पर्याप्त संख्या में निविदाएं प्राप्त नही होने के कारण उपरोक्त निविदा प्रस्तुत करने की तिथि 12 अक्टूबर 2021 अपरान्ह 3 बजे तक बढ़ा दी गई है। प्राप्त निविदाएं 12 अक्टूबर 2021 को शाम 4 बजे खोली जायेगी।

डाॅ. खूबचंद बघेल, कृषक रत्न पुरस्कार हेतु आवेदन 15 अक्टूबर तक आमंत्रित : वर्ष 2021 हेतु  डाॅ. खूबचंद बघेल, कृषक रत्न पुरस्कार के लिए कृषकों से आवेदन पत्र कृषि विभाग द्वारा आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र संबंधित जिले के उप संचालक कृषि कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है। निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र संबंधित जिले के उप संचालक कृषि कार्यालय में 15 अक्टूबर 2021 तक जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। पुरस्कार के रूप में 2 लाख रूपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इस प्रतिस्पर्धा में ऐसे किसान ही सम्मिलित होने के लिए पात्र होंगे जो विगत दस वर्षो से कृषि का कार्य छ.ग. क्षेत्र में कर रहे हो, छ.ग. राज्य के मूल निवासी हो, कुल वार्षिक आमदनी मे से न्यून्तम 75 प्रतिशत आय कृषि से हो एवं ताकाबी, सिंचाई शुल्क, सहकारी बैंको का कालातीत ऋण न हो। किसानों का चयन एवं मूल्यांकन फसल विविधीकरण एवं उत्पादकता वृद्धि हेतु नवीन कृषि तकनीकी अपनाने का स्तर, उन्नत कृषि तकनीकी के प्रचार-प्रसार एवं अन्य कृषकों द्वारा अपनाने के लिये पे्ररित करने हेतु प्रयास, विगत तीन वर्षाें से विभिन्न फसलों की उत्पादकता का स्तर एवं कृषि एवं सहयोगी क्षेत्र में कृषक द्वारा किया गया उल्लेेखनीय कार्य के आधार पर किया जाएगा। कृषि क्षेत्र में सर्वाेत्तम कार्य करने वाले किसान को यह पुरस्कार दिया जाएगा। ऐसा किसान जो खेती में नवीन तकनीकी को अपनाता हो, जिसकी फसल सघनता अच्छी हो, समन्वित कृषि प्रणाली एवं फसल विविधिकरण अपनाता हो, कृषि क्षेत्र में नवोन्वेषी कार्य करता हो, भूमि एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो, कृषि संसाधनों का श्रेष्ठतम उपयोग करता हो, कृषि विपणन में जिसका योगदान हो, इत्यादि को यह पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार हेतु कृषकों के आवेदन पत्र में उल्लेखित तथ्यों का सत्यापन विकासखण्ड स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। कृषकों का चयन जिला स्तरीय छानबीन समिति एवं राज्य स्तरीय जूरी के द्वारा किया जाएगा और उनके द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

जिला स्तरीय आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य स्पर्धा हेतु 13 अक्टूबर तक होगा पंजीयन :  छ.ग. शासन संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित साल अंतर्राष्ट्रीय ट्राईबल महोत्सव वर्ष-2021 की कड़ी में आदिवासी विकास विभाग द्वारा  को आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति छात्रावास परिसर, जरहाभाटा, बिलासपुर में 16 अक्टूबर 2021 दिन शनिवार को दोपहर 12.00 बजे से जिला स्तरीय आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता (विवाह, फसल कटाई. पारंपरिक त्यौहार, अन्य ओपन केटेगरी विधाओ पर आधारित ) आयोजित किया गया है। प्रतिस्पर्धा में भाग लेने हेतु बिलासपुर जिले के इच्छुक आदिवासी सांस्कृतिक दल सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बिलासपुर के कार्यालय में 13 अक्टूबर 2021 तक संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते है। उक्त प्रतिस्पर्धा में भाग लेने हेतु प्रत्येक आदिवासी सांस्कृतिक दल में कम से कम 20 से 25 प्रतिभागियों को अपनी पारंपरिक वेश-भूषा से सुसज्जित होना अनिवार्य होगा। जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा पश्चात आवश्यक होने पर अधिकतम 03 आदिवासी सांस्कृतिक दलों का संभाग स्तरीय प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम हेतु चयन किया जाएगा।

क्षमता के 50 प्रतिशत सीमा में निवास-गृह होटल, हाॅल में आयोजित हो सकेंगे वैवाहिक कार्यक्रम, दशगात्र, अंत्येष्ठि : कोविड-19 के संक्रमण कोे रोकने के लिए कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी द्वारा पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में संशोधन किया गया है। अब वैवाहिक कार्यक्रम निवास -गृह होटल तथा मैरिज हाॅल में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का कड़ाई से  पालन की शर्त पर आयोजित करने की अनुमति होगी । आयोजन में शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या  होटल  हाॅल की क्षमता के 50 प्रतिशत की सीमा में रहेगी। इसी प्रकार, अंत्येष्ठि, दशगात्र इत्यादि मृत्यु संबंधि कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या भी उक्त भवन, हाॅल की क्षमता के 50 प्रतिशत की सीमा में रहेगी। यह भी सुनिश्चित किया जावे कि सम्मिलित होने वाले सभी व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण हो चुका हो। होटल, मैरिज हाॅल या किसी भवन परिसर में किसी आयोजन के दौरान सभी पक्षों को मिलाकर भवन, हाॅल, परिसर की क्षमता 50 प्रतिशत की सीमा के अधीन व्यक्ति ही कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे। आयोजन के दौरान मास्क धारण करना तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पत्रकारवार्ता : भ्रष्टाचार अपरंपार, छोटे उद्योग-धंधों पर मार, बेरोजगारी भरमार
Next post जिले के नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में भी पहुंचेगी मोबाईल मेडिकल यूनिट
error: Content is protected !!