दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस का संसद परिसर में प्रदर्शन, गृहमंत्री का मांगा इस्तीफा


नई दिल्ली.  दिल्ली हिंसा (Rahul Gandhi) पर संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस सांसदों ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. कांग्रेस (congress) सांसद गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.

बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार शाम उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया. पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे राहुल ने कहा कि देश की राजधानी में हुई इस हिंसा से दुनिया के सामने देश की प्रतिष्ठा को चोट पहुंची है.

राहुल सबसे पहले बृजपुरी इलाके के अरुण पब्लिक स्कूल पहुंचे, जिसे उपद्रवियों ने तोड़फोड़ करने के बाद आग के हवाले कर दिया था. राख के ढेर में तब्दील हो चुके सभी डेस्क, बेंच, कुर्सियां, अलमारियों, फाइलों, रजिस्टर और ब्लैक बोर्ड को देखने के बाद उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक स्कूल नहीं, हिंदुस्तान का भविष्य है. नफरत और हिंसा ने महज एक स्कूल की इमारत को नहीं, बल्कि देश के भविष्य को जलाया है.”

राहुल ने कहा, “नफरत और हिंसा फैलाने वाले लोग तरक्की के दुश्मन हैं. ऐसी हरकतों से लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है. आज यह बहुत दुख का समय है, इसलिए मैं यहां आया हूं. हालात को फिर से ठीक करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना करना होगा.” उन्होंने कहा, “देश की राजधानी में हुई इस भयानक हिंसा से दुनिया के सामने देश की प्रतिष्ठा को चोट पहुंची है.”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!