आरपीएफ जिला पुलिस एवं शासकीय रेलवे पुलिस जीआरपी की समन्वय बैठक
बिलासपुर. बिलासपुर रेंज अंतर्गत आने वाली रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं कार्यवाही हेतु बिलासपुर रेलवे जोन के आर0पी0एफ0,जिला पुलिस एवं शासकीय रेलवे पुलिस के अधिकारियों की त्रैमासिक समन्वय बैठक पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री दीपांशु काबरा द्वारा रेंज कार्यालय बिलासपुर में ली गई।
बैठक में श्री आर0के0 शुक्ला (मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल बिलासपुर) एवं श्री बालाजी सोमावार (पुलिस अधीक्षक रेलवे रायपुर) एवं श्री भारतेंदु द्विवेदी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेंज कार्यालय बिलासपुर) एवं श्रीमती स्नेहिल साहू (उप पुलिस अधीक्षक रेंज कार्यालय बिलासपुर) एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे, बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रेल सुरक्षा आयुक्त, रेल पुलिस अधीक्षक तथा रेंज के जिलों द्वारा प्रस्तुत जानकारी की समीक्षा की गई तथा बिलासपुर रेंज अंतर्गत जिला- बिलासपुर रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही अंतर्गत आने वाली सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था एवं घटित अपराधों की जांच विवेचना तथा रोकथाम के संबंध में विभिन्न निर्देश दिए गए इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी रेलवे स्टेशनों के सामने एवं पीछे की ओर खुलने वाले सभी द्वार (गेट्स) में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने पर बल दिया गया जिससे स्टेशनों पर आने-जाने वाले अपराधियों संदिग्ध तथा असामाजिक तत्वों की पहचान हो सके, रेलवे स्टेशनों में पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी स्टेशनों में पार्किंग स्थलों को सुरक्षित बनाने, अवैध पार्किंग करने वाली वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के साथ ही यहां पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने निर्देशित किया गया जिससे पार्किंग के बाहर खड़े वाहनों की पहचान कर चलानी कार्यवाही की जा सके यात्रियों को स्टेशनों में विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए ऑटो किराए की दर सुनिश्चित कराएं (प्रीपेड व्यवस्था लागू करने एवं उसका पालन कराने) की ओर ध्यान देने कहा गया। स्टेशनों के स्टैंड तथा पार्किंग स्थलों पर लंबे समय से खड़े लावारिस वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही हेतु संबंधित जिला पुलिस को कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी रेलवे स्टेशनों की आर0पी0एफ0 रेलवे पुलिस एवं जिला पुलिस के द्वारा समय-समय पर आकस्मिक चेकिंग करने कहा गया आकस्मिक चेकिंग की अवस्था स्टेशनों के साथ ही क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों में भी समय समय पर होता रहे इस पर बल दिया गया जिससे अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों में भय उत्पन्न हो तथा उन पर कार्यवाही हो सके।
ट्रेनों में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा पर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा विशेष बल दिया गया इस दिशा में ट्रेनों की रिजर्व बोगी के साथ-साथ जनरल बोगी में भी आवश्यक रूप से पुलिस बल भेजने संबंधी निर्देश दिए गए साथ ही रेलवे प्लेटफार्म में लगाए गए टीवी स्क्रीन एवं स्पीकर के माध्यम से महिला यात्रियों से सदव्यवहार करने, किसी प्रकार की अभद्रता अथवा छेड़छाड़ करने पर कड़ी कार्यवाही किए जाने, संबंधी निमित्त चेतावनी जारी करने, महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या पर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 182, 1512 पर सूचना दिए जाने संबंधी प्रचार करने कहा गया।
इसी तरह भटके यात्रियों बच्चों एवं मानसिक तथा शारीरिक रूप से रुग्ण व्यक्तियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण से विशेष ध्यान देने मदद पहुंचाने की आवश्यकता बताई गई स्टेशनों में आदतन नशा करने वाले बच्चों के सुधार हेतु नशा मुक्ति अभियान तथा आदतन भिक्षावृत्ति करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
उसलापुर रेलवे स्टेशन का निरंतर विस्तार होता जा रहा है अतएव यहां पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने नियमित जांच एवं चेकिंग अभियान के साथ-साथ स्थाई पुलिस चौकी स्थापना के संबंध में चर्चा करते हुए इस दिशा में आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर भेजे जाने एवं स्वीकृति हेतु विभिन्न स्तर पर पहल करने निर्देशित किया गया।