May 12, 2024

ऑपरेशन मुस्कान : गुम, अपहृत बालक-बालिका को किया गया बरामद

बिलासपुर. उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारूल माथुर द्वारा द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत अभियान चलाकर अधिक से अधिक गुम बालक / बालिकाओ की बरामदगी करने के निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (सरकंडा ) पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के हमराह में सरकंडा पुलिस के द्वारा गुम बालक/बालिकाओ की बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत थाना सरकंडा पुलिस द्वारा विगत 05 दिवस के भीतर कुल 10 प्रकरणो में 09बालिका एवं 01 बालक को बरामद कर परिजनो के सुपुर्द कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अपहृत बालक / बालिकाओ से संबंधित अपराध का विवरण निम्नानुसार है:
1. अपराध क्रमांक 983 / 2018 धारा 363 भादवि गुम / अपहृत बालिका
2. अपराध क्रमांक 385 / 2019 धारा 363 भादवि
3. अपराध क्रमांक 1084 / 2019 धारा 363 भादवि
4. अपराध क्रमांक 70 / 2020 धारा 363 भादवि गुम / अपहृत बालिका
5. अपराध क्रमांक 774 / 2020 धारा 363 भादवि गुम / अपहृत बालिका
 6. अपराध क्रमांक 381 / 2022 धारा 363 भादवि गुम / अपहृत बालक
7. अपराध क्रमांक 942 धारा 363 भादवि गुम / अपहृत बालिका
8. अपराध क्रमांक 1358 / 2022 धारा 363 भादवि गुम / अपहृत बालिका
9. अपराध क्रमांक 1381 / 2022 धारा 363 भादवि गुम / अपहृत बालिका
10. अपराध क्रमांक 1383 / 2022 धारा 363 भादवि गुम / अपहृत बालिका
उक्त अभियान में  थाना प्रभारी  फैजुल होदा शाह  , उनि. एच. आर. यदु, उनि मनोज पटेल, उनि सत्यनारायण देवांगन, उनि. एम.डी. अनंत, सउनि राजकुमार ,सउनि देवेन्द्र तिवारी, सउनि रमेश साहू, म.प्र. आर. सुनीता अजगल्ले, प्र. आर. हरनारायण पाठक, आरक्षक राहुल सिंह, मनीष अशफाक अली, मनीष वाल्मिक, सोनू पाल, मिथलेश सोनी ,भागवत चंद्राकर अविनाश कश्यप अली का विशेष योगदान रहा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल यात्रियों को नवीनतम यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के निरंतर प्रयास
Next post स्कूटी चोरी करने वाला आदतन चोर सरकंडा पुलिस के हत्थे चढ़ा
error: Content is protected !!