दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया
बिलासपुर. विश्व के कई देशों के साथ ही हमारे देश में भी अभी हाल ही में आए कोरोना वायरस के संक्रमण एवं प्रभाव को रोकने हेतु सभी प्रकार के प्रभावी कदम उठाएं जा रहे है । भारतीय रेलवे ने भी इसके तेजी से प्रसार एवं प्रभाव को रोकने हेतु कई प्रभावी कदम उठाएं है, जिसमें स्टेशनों, परिसरों एवं रेलवे कालोनियों में जागरूता हेतु बैनर, पोस्टर एवं अन्य जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं । स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाए गए है, रेलवे अस्पतालो में आयसोलेशन वार्ड सहित अन्य व्यवस्था की गई है, कार्य के दौरान पब्लिक के संपर्क में लगातार रहने वाले कर्मचारियों को मास्क एवं इस वायरस के रोकथाम के अन्य सामान उपलब्ध कराए गए है । इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कोरोना वायरस से यात्रियों को बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि वह कोरोना वायरस के प्रभाव से बच सके हैं, इसके लिए बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर तीनों रेल मंडलो में ट्रेनों में कोरोना वायरस से बचने के लिए अनेक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं । रेल प्रशासन ने सफर के दौरान वातानुकुलित कोचो में पर्दा पहले ही हटाने का आदेश दिया गया एवं रेल यात्रियों को प्रदान की जाने वाली कंबल की सुविधा को आगामी आदेश तक केवल यात्रियों की डिमांड पर ही करने का निर्णय लिया है । हालांकि इस दौरान प्रदान की जाने वाली बेडशीट, तकिया कवर एवं टावेल इत्यादि पूर्ववत तरीके से उपलब्ध कराए जाएंगे । रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करती है कि कॊरोना वायरस की रोकथाम की लड़ाई में देश एवं रेलवे का साथ देते हुए सफर के दौरान आवश्यक व्यवस्था घर से ही कर सहयोग करें । बिलासपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने सभी को निर्देशित किया है कि वह कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वयं सतर्क रहे और यात्रियों को जागरूक करें. ऐसे स्थान जो यात्रियों द्वारा बार-बार उपयोग किए जाते हैं उन्हें कई बार साफ किया जाए । सभी प्रमुख स्टेशनों, परिसरों एवं रेलवे कालोनियों में जागरूता हेतु बैनर, पोस्टर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों में यात्री उद््घोषणा प्रणाली के माध्यम से कोरोना वाइरस जागरूकता संबंधी आडियो को लगातार प्रसारित किया जा रहा है। रेलवे अस्पतालो में आयसोलेशन वार्ड सहित सभी व्यवस्थाएं भी की गई है। कार्य के दौरान पब्लिक के संपर्क में लगातार रहने वाले पीआरएस काउंटर, यूटीएस बुकिंग काउंटर, पार्सल, पूछताछ कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को मास्क, सेनेटाइजर एवं इस वायरस के रोकथाम के अन्य सामान उपलब्ध कराए गए हैं । स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुये सभी वाटर बूथों, यात्रियों के बैठने के कुर्सियों, शौचालयों, फुटओवरब्रिजों के रेलिंगों की लगातार साफ-सफाई कराई जा रही है। यात्री पहुंच वाले सभी स्थानों जैसे पीआरएस काउंटर, यूटीएस बुकिंग काउंटर, पार्सल, पूछताछ कार्यालय, प्रतिक्षालय आदि स्थानों की लगातार विशेष सफाई हेतु कर्मचारियों की तैनाती की गई है । इसी प्रकार रायपुर मंडल के स्टेशनों पर कार्यरत ऐसे स्टाफ जो सीधे यात्रियों के संपर्क में रहते हैं, जैसे बुकिंग क्लर्क, टीटीआई, टिकट चेकिंग स्टाफ, सफाई कर्मी अन्य स्टाफ को मास्क उपलब्ध कराए गए हैं, जो मास्क लगाकर कार्य कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त रायपुर स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क भी लगाया गया है जहां यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही साथ रायपुर एवं दुर्ग स्टेशनों पर कोरोना वायरस से बचने के लिए चिकित्सा विभाग की टीम, कमर्शियल के अधिकारी, कर्मचारी प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में जाकर ,वेटिंग हॉल्स एरिया में यात्रियों से प्रत्यक्ष रूप से रूबरू होकर कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने के उपाय बता रहे हैं. उन्हें पेपलेट्स बांटे जा रहे हैं ताकि वह सतर्क रहें, जागरूक रहें एवं ऐसे स्थान जो बार-बार यात्रियों द्वारा उपयोग में लिए जाते हैं जैसे गाड़ी के चढ़ते समय हैंडल, वॉशरूम, लिफ्ट, एस्केलेटर, सीटिंग एरिया को बार-बार एल्कोहलिक सैनिटाइजर से साफ किया जा रहा है । मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता ने सभी को निर्देशित किया है कि वह कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वयं सतर्क रहे और यात्रियों को जागरूक करें. ऐसे स्थान जो यात्रियों द्वारा बार-बार उपयोग किए जाते हैं उन्हें कई बार साफ किया जाए .वेटिंग हॉल की कुर्सिया, फुट ओवरब्रिज की रेलिंग, एस्केलेटर की रेलिंग इत्यादि को कई बार साफ किया जा रहा हैं ताकि वह वायरस मुक्त होती रहे. इसके अतिरिक्त रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के माध्यम से भी यात्रियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. प्लेटफार्म पर लगे डिस्प्ले, टीवी के माध्यम से कोरोना वायरस से बचने की वीडियो क्लिपिंग दिखाई जा रही है। इसी प्रकार दपूम रेलवे नागपुर मण्डल द्वारा Medical Officer/Epidemiology & Immunisation of NMC व WHO Surveillance Medical Officer के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें नागपुर, मण्डल के सभी डॉक्टरों ने भाग लिया तथा इसके बचाव पर चर्चा की। रेलवे के सभी यूनिटों, स्टेशन पर रेल कर्मियों व सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य सेमिनार के जरिये बचाव के तरीके और सावधानियों के बारे में बताया जा रह है ताकि वे रेल यात्रियों को जागरूक कर सकें। स्टेशनों के सफाई कर्मचारियों द्वारा बेंच, कुर्सियों, वॉशबेसिन, बाथरूम, डोर नॉब्स, लिफ्ट आदि जैसे विभिन्न संपर्क स्थानों को कीटाणुरहित करने हेतु लगातार कार्य किए जा रहे है।
स्टेशनों पर जागरूकता अभियान की भी व्यवस्था भी की गई है। प्रमुख स्टेशनों पर कोरोना वायरस हेल्प बूथ स्थापित किया है जो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा संचालित है। रेल परिसर व मण्डल के अंतर्गत मेल / एक्सप्रेस , पैसेंजर व डेमू- मेमू के कुल 189 कोचो में कोरोना वायरस से संबंधित पोस्टर / स्टिकरस लगाए गए है। तथा मण्डल के स्टेशनो से प्रारंभ हीने वाली यात्री गाड़ियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । प्रमुख स्टेशनों में ऑडियो /विडियो क्लिप भी चलाये जा रहे है , जो यात्रियों को COVID 19 संक्रमण से संबंधित बचाव के बारे में हैं। रेलवे कॉलोनियों में भी इसी तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इस संक्रमण से निपटने के लिए अतिरिक्त दवाएं उपलब्ध की गई है । यात्रीगण कृपया कोरोना वायरस से बचाव हेतु निम्न सावधानियां का ध्यान रखें। अपने हाथों को साबुन से नियमित धोयें । अल्को्हल आधारित हैंडरब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। खांसते और छीकते समय नाक और मुंह में रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें। जिन व्यक्तियों में कोल्डि और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें.। अंडे और मांस के सेवन से बचें। जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें.। फ्लू का संक्रमण के संदेह होने पर चिकित्सक से सलाह लें। गंदे हाथों से आंख, नाक मुंह को ना पोंछे। किसी से हाथ ना मिलाये ना ही गले मिलें । रेलवे प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि उपरोक्त बातों का ध्यान रखते हुये सतर्कता बरतें तथा अन्य लोंगों को भी इसकी जानकारी दें।